IND vs AUS: कोहली के शतक जमाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी ने अपनी ही टीम के खिलाड़ियों को लेकर कही यह बात

IND VS AUS 4th Test:अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर चला। उन्होंने वनडे के बाद टेस्ट फॉर्मेट में भी शतक जमाया। विराट कोहली के इस शतक को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने अपने ही टीम के खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया।

Alex Carey vs Virat Kohli

एलेक्स कैरी और विराट कोहली।

तस्वीर साभार : भाषा

IND VS AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने रविवार को कहा कि विराट कोहली उनमें से नहीं हैं, जो बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर बड़ा शतक बनाने का मौका गंवाएंगे और चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने दिखाया कि इस काम को कैसे करना है। कोहली ने भारतीय टीम की पहली पारी में 571 में 186 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया को करनी होगी अच्छी बल्लेबाजी

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की इस आखिरी टेस्ट को ड्रॉ करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सोमवार को दो सत्र तक अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। कैरी ने चौथे दिन के खेल के बाद कहा, ‘उनकी पारी देख कर कोई आश्चर्य नहीं हुआ। उन्हें बल्लेबाजी के लिए आसन पिच मिली और उन्होंने बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने वास्तव में दिखाया कि इस तरह की परिस्थितियों में कैसे खेलना है। उन्होंने हमें आउट करने का कोई मौका नहीं दिया।’

विराट को गेंदबाजी करना आसान नहीं

एलेक्स कैरी ने कहा, ‘हमें पता था कि विराट को गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा। हम जितना संभव था उतना उन्हें रन बनाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे। कैरी ने हालांकि घुमा-फिराकर यह मान लिया कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के जीतने की संभावना लगभग ना के बराबर है। आगे उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से यह (जीत दर्ज करना) एक बड़ी चुनौती होने जा रही है। हम दिन के पहले घंटे पर काफी ध्यान देंगे और फिर देखेंगे कि यह संभावना बन रही है।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited