IND vs AUS: तीसरे टेस्ट गरजने को तैयार है आईपीएल में करोड़ों में नीलाम हुआ कंगारू ऑलराउंडर

भारत के खिलाफ इंदौर में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में खेलने को ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पूरी तरह तैयार है। उसने इसके लिए हुंकार भरी है।

कैमरन ग्रीन

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत 'कंगाली में आटा गीला' वाली हो गई है। भारतीय टीम पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त बनाकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार चौथी बार कब्जा बनाए रखने में सफल रही है। वहीं दूसरी तरफ मेहमान टीम के लिए चोटों ने परेशानियां बढ़ा दी हैं। ऐसे में मां की तबीयत की वजह से स्वदेश लौट चुके कप्तान पैट कमिंस भी तीसरे टेस्ट के लिए आधिकारिक तौर पर अनुपलब्ध हैं।

संबंधित खबरें

आईपीएल में 17.5 करोड़ में हुए थे नीलाम

संबंधित खबरें

ऐसे में चोटों ने बेंच पर अपनी पारी का इंतजार कर रहे खिलाड़ियों को इंदौर में प्लेइंग-11 में शामिल होने का मौका मिल सकता है। एकादश में शामिल होने के सबसे बड़े दावेदार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन(Cameron Green) हैं। ग्रीन को दिसंबर में हुई नीलामी में 17.50 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियन्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। ऐसे में वो भारतीय सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन करने को बेताब हैं। उन्होंने इंदौर टेस्ट से पहले खुद को 100 प्रतिशत फिट घोषित कर दिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed