विजडन ने इस दिग्गज को चुना कोच ऑफ द ईयर, टीम को जिता चुका दो आईसीसी ट्रॉफी
Andrew Mcdonald Coach of the year: विजडन ने 2023 के कोच ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। प्रतिष्ठित मैगजीन ने इस अवॉर्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एंड्रयू मैक्डॉनल्ड का चयन किया है।
एंड्रयू मैकडॉनल्ड (फोटो- Cric.au.com)
Andrew Mcdonald Coach of the year: खेल जगत की सबसे प्रतिष्ठित मेगजीन में से एक विजडन ने 2023 में शानदार तरीके से प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर्स और कोचिंग स्टाफ को सम्मान देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विजडन ने इसी कड़ी में सबसे पहले कोच ऑफ द ईयर का ऐलान किया है। उन्होंने इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को एक साल में दो आईसीसी ट्रॉफी जीताने वाले एंड्रयू मैकडोनाल्ड का चयन किया है।
एंड्रयू मैकडॉनल्ड पहले ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ी रह चुके हैं। उनके नाम कुछ खास रिकॉर्ड नहीं थे लेकिन फिर भी उन्हें टीम को कोच बनाया गया। इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया की किस्मत ही पलट गई। मैकडॉनल्ड को कोचिंग को हर खिलाड़ी पसंद करता है। जब ऑस्ट्रेलिया ने 2022 की शुरुआत में पाकिस्तान में जीत हासिल की थी तो कप्तान पैट कमिंस ने मैकडॉनल्ड्स के प्रभाव की प्रशंसा की, जो उस समय अंतरिम कोच थे। कप्तान ने कहा, "लड़के उससे बिल्कुल प्यार करते हैं।" “बहुत मेहनती, बहुत गहन, रणनीतिक, बहुत संगठित। मैंने पहले भी कहा है कि कोच नियुक्त करना मेरी जगह नहीं है, लेकिन रोनी [मैकडॉनल्ड] शानदार रहे हैं।''
मैकडॉनल्ड ने दिलाई शानदार सफलता
मैकडॉनल्ड ने दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज़ और पाकिस्तान पर टेस्ट सीरीज़ जीत की कमान संभालने के बाद शायद ही कोई गलती की हो, भारत में 2-1 की विश्वसनीय हार 22 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर पहली एशेज जीत के बेहद करीब पहुंचना और फिर शानदार जीत के साथ टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के सपने को तबाह करना ये सब उनकी कोचिंग की कला का नजारा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN स्पोर्ट्स डेस्क author
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited