AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान, कमिंस की हुई वापसी और धाकड़ खिलाड़ी हुआ बाहर

South Africa tour of Australia 2022: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 नवंबर से तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। पैट कमिंस की वापसी हो गई है जबकि धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बाहर हो गए हैं।

जोस हेजलवुड (एपी फाइल फोटो)

जोस हेजलवुड (एपी फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा

ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार से गाबा में शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाएंगे। हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड और माइकल नेसर में से किसी को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।

हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया में इस मैच में 419 रन से जीत दर्ज करके दो मैचों की श्रृंखला में क्लीनस्वीप किया था। उसने पर्थ में पहला टेस्ट मैच 164 रन से जीता था।

हेजलवुड और कमिंस की अनुपस्थिति में बोलैंड और नेसर ने मिशेल स्टार्क के साथ तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा संभाला था तथा टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई थी। कमिंस की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैचों के लिए वापसी हो गई है लेकिन तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में चयनकर्ताओं को बोलैंड और नेसर में से किसी एक को चुनना होगा।

बोलैंड ने चार टेस्ट मैचों में 10.33 की औसत से 21 विकेट लिए हैं लेकिन गाबा नेसर का घरेलू मैदान है और वह यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह परिचित है।

कमिंस ने कहा कि वह ब्रिसबेन टेस्ट के लिए शत प्रतिशत फिट हैं लेकिन हेजलवुड मांसपेशियों के खिंचाव से अभी तक पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज लांस मॉरिस और बल्लेबाज मार्कस हैरिस को भी 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, माइकल नेसर, मार्कस हैरिस, लांस मॉरिस।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited