AUS vs IND: बॉर्डर-गावस्कर ट्र्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, एक नए स्पिनर को मिला स्थान

Australia squad for india tour: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ फरवरी-मार्च में खेली जाने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Australia-Cricket-Team

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम(साभार AP)

मेलबर्न: भारत के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने जा रही 4 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा 22 साल के स्पिनर टॉड मर्फी को टीम में शामिल किया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम में टॉड मर्फी को एश्टन एगर और मिचेल स्वेपसन के साथ नाथन लॉयन के संभावित साझेदार के रूप में जगह दी है। शानदार अंदाज में अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज करने के बाद उन्हें टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है। मर्फी और टीम में शामिल किए गए अन्य स्पिनर्स को एडम जम्पा पर वरीयता दी गई है।

तेज गेंदबाजी आक्रमण भी है मजबूत

टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान कप्तान पैट कमिंस के हाथों में होगी। उनका साथ देने के लिए टीम में जोश हेजलवुड, लांस मॉरिस, स्कॉट बोलैंड और मिचेल स्टार्क हैं। लांस मॉरिस पिछले साल भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा रहे थे। कैमरून क्रिन बतौर ऑलराउंडर टीम का हिस्सा हैं। वो तेज गेंदबाजी में भी योगदान देंगे।

ऐसा है ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का कार्यक्रम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट की सीरीज का आगाज 9 फरवरी को नागपुर में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान में होगा। दूसरा टेस्ट दिल्ली, तीसरा धर्मशाला और चौथा अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज 17 मार्च को मुंबई में शुरू होगी। वनडे सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला 19 और 22 मार्च को विशाखापट्टनम और चेन्नई में खेले जाएंगे।

भारत के दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नॉथन लॉयन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनेशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited