IND vs AUS 5th Test: ऑस्ट्रेलिया ने किया सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान, हुआ एक बड़ा बदलाव

ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने स्टार ऑलराउंडर को एकादश से बाहर का रास्ता दिखाते हुए युवा खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दिया है।

बेउ वेबस्टर

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के सिडनी में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान गुरुवार को कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा बदलाव करते हुए फॉर्म से जूझ रहे ऑलराउंडर मिचेल मार्श को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया है। टीम में उनकी जगह बेउ वेबस्टर को दी गई है जो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करेंगे। इस बात की घोषणा कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने सिडनी टेस्ट की पूर्व संध्या पर की।

तस्मानिया के लिए खेलते हैं वेबस्टर

बेउ वेबस्टर एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं जो घरेलू क्रिकेट में तस्मानिया का प्रतिनिधित्व करते हैं। वहीं बिग बैश लीग में वो मेलबर्न स्टार्स का हिस्सा हैं। वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 469वें खिलाड़ी बनेंगे। कमिंस ने सिडनी टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, मिचेल मार्श दुर्भाग्यवश सिडनी टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। 31 वर्षीय वेबस्टर को उनके बैकअप के रूप में दूसरे टेस्ट में टीम के साथ जोड़ा गया था। वो छठे नंबर पर टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करेंगे।

फीका रहा मार्श का प्रदर्शन, वेबस्टर ने घरेलू क्रिकेट में मचाया धमाल

मिचेल मार्श का भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन फीका रहा है। वो अबतक 73 रन 10.42 के औसत से बना सके हैं। वेबस्टर ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। मार्च 2022 के बाद से उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 57.10 का औसत रहा है। इसी दौरान उन्होंने 31.70 के औसत से 81 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

End Of Feed