IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग-11 का ऐलान, टीम में हुआ बड़ा बदलाव

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ एडिलेड में शुक्रवार 6 दिसंबर से खेली जाने वाले सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान एक दिन पहले कर दिया है। पर्थ टेस्ट में हार का सामना करने वाली एकादश में एक बदलाव हुआ है।

Australia Cricket team

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

Australia Playing XI for Second Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से एडिलेड में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। डे-नाइट फॉर्मेट में पिंक बॉल से खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव हुआ है। पर्थ टेस्ट के दौरान चोटिल होने वाले जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को ऑस्ट्रेलिया की एकादश में मौका मिला है। तकरीबन 18 महीने बाद बोलैंड ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा कमिंस ने मिचेल मार्श के एडिलेड टेस्ट में गेंदबाजी करने की पुष्टि की।

बोलेंड ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट पिछले साल एशेज सीरीज के दौरान खेलते नजर आए थे। उसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। जोश हेजलवुड की चोट ने उनके लिए प्लेइंग-11 के दरवाजे खोले हैं।

बोलैंड 18 महीने करना पड़ा इंतजार

मिचेल मार्श पीठ की अकड़न से परेशान हैं। इसी वजह से वो पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी नहीं कर सके थे। मार्श दूसरे टेस्ट मैच में टीम में बने रहेंगे और गेंदबाजी भी करेंगे। बोलैंड की क्षमता पर भरोसा जताते हुए कमिंस ने कहा, पिछली गर्मियों में बोलैंड पूरी तरह गेंदबाजी के लिए तैयार थे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। टेस्ट क्रिकेट खेले उन्हें काफी वक्त हो गया है। कुछ दिन पहले कैनबरा में प्रधानमंत्री एकादश के लिए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, इसलिए उनकी तैयारी अच्छी रही है वो अपनी लय और प्रदर्शन से खुश हैं। हालांकि वो मैच में एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके थे।

एडिलेड टेस्ट के लिए ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 (Australia XI for second Test against India): उस्मान ख्वाजा, नाथम मैक्सवीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), पैट कमिंस(कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, स्कॉट बोलैंड।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited