ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, कई दिग्गजों की हुई वापसी
Australia squad for T20I series against West Indies: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 अक्टूबर से शुरू होने वाली दो टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा की। दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर और स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श की टीम में वापसी हुई है। कैमरन ग्रीन और टिम डेविड को टीम में बरकरार रखा गया है।
डेविड वॉर्नर
- ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज
- केन रिचर्डसन और एश्टन आगर को टी20 वर्ल्ड कप से पहले आराम दिया गया
- मार्कस स्टोइनिस और मिचेल स्टार्क भी ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे
ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ऑलराउंडर मिचेल मार्श की वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबले 5 व 7अक्टूबर को गोल्ड कोस्ट में खेले जाएंगे। दोनों टीमें इस तरह टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करेंगी। वॉर्नर और मार्श के अलावा मार्कस स्टोइनिस व मिचेल स्टार्क भी टीम में वापसी कर रहे हैं।
बता दें कि चार खिलाड़ियों- वॉर्नर (तैयारी प्रबंधन), मिचेल मार्श (एड़ी), स्टोइनिस (साइड) और स्टार्क (घुटने) ने भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम में कैमरन ग्रीन और टिम डेविड को बरकरार रखा है। केन रिचर्डसन और एश्टन आगर को वर्ल्ड कप से पहले आराम दिया गया है।
संबंधित खबरें
राष्ट्रीय चयनकर्ता पैनल के चेयरमैन जॉर्ज बैली ने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप पास में है और हम अपने खिलाड़ियों का ध्यान रख रहे हैं। चार खिलाड़ियों के लौटने से हमें छोटी कमियों को दूर करने में मदद मिलेगी। वर्ल्ड कप में हम पूरी तैयारी के साथ मैदान संभालना चाहते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हम केन रिचर्डसन और एश्टन आगर की वापसी का इंतजार करेंगे।'
पता हो कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम ब्रिस्बेन में इकट्ठा होगी। 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलियाई टीम गाबा में टी20 वर्ल्ड कप का एक अभ्यास मैच खेलेगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबट, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सेम्स, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जंपा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited