PAK vs AUS: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित, वॉर्नर खेल सकते हैं आखिरी मैच

PAK vs AUS 1st Test: पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर को भी जगह दी गई है।

डेविड वॉर्नर (फोटो- icc)

सिडनी:डेविड वार्नर को पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट की घरेलू श्रृंखला के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है जिससे उन्हें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में संभावित विदाई का मौका मिल सकता है।रविवार को घोषित टीम में 37 वर्षीय सलामी बल्लेबाज वार्नर को भी जगह मिली है। यह टीम हालांकि पर्थ में 14 से 19 दिसंबर तक होने वाले पहले टेस्ट के लिए ही है।

यदि वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम में जगह बरकरार रखते हैं तो फिर उन्हें तीन से सात जनवरी तक अपने घरेलू मैदान एससीजी में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट में स्वप्निल विदाई का मौका मिल सकता है।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed