Women's T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान किया

Australia's Squad For ICC Women's T20 World Cup 2024: अक्टूबर में शुरू होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। एलिसा हीली को टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि ताहलिया मैक्ग्रा टीम की उपकप्तान होंगी। इस 15 सदस्यीय टीम में कई धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं।

एलिसा हीली (ICC)

मुख्य बातें
  • आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024
  • ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के लिए टीम का ऐलान किया
  • एलिसा हीली होंगी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान

ICC Women's T20 World Cup 2024: डार्सी ब्राउन पैर की चोट से उबर गई हैं और उन्हें 15 खिलाड़ियों की आईसीसी महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप टीम में शामिल किया गया है, जबकि अनुभवी स्पिनर जेस जोनासेन को टीम में जगह नहीं मिली है। टीम की कमान एलिसा हिली के हाथों में होगी। छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को अक्टूबर में खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा की। ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है।

बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल और तख्तापलट के कारण महिला टी20 विश्व कप को लेकर भी काफी बवाल था। इस मेगा इवेंट की मेजबानी बांग्लादेश के पास थी। मगर, अब वेन्यू बदलकर यूएई कर दिया गया है। हालांकि, मेजबानी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के पास ही रहेगी।

यह टूर्नामेंट यूएई के दो स्थानों - दुबई और शारजाह में 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा। पिछले साल लंबे समय तक कप्तान रहीं मेग लैनिंग के संन्यास लेने के बाद एलिसा हीली टीम की कमान संभालेंगी और ऑलराउंडर ताहलिया मैकग्रा को उप-कप्तान बनाया गया है।

End Of Feed