भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के सहायक कोच ने बताया क्या है प्लान

Border Gavaskar Trophy 4th Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है और अब सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए भारत को अंतिम टेस्ट मैच पर कब्जा जमाना होगा। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने बड़ा बयान दिया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जश्न मनाते हुए। (फोटो - स्टीव स्मिथ के ट्विटर से)

Border Gavaskar Trophy 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नौ मार्च से शुरू हो रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों से अधिक साहसिक प्रदर्शन करने और कुछ उपयोगी रन जुटाने की अपील की है। भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पहले दो टेस्ट मैचों में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया का आठ से लेकर 11 नंबर तक के बल्लेबाज सीरीज में अभी तक केवल पांच रन प्रति पारी की दर से ही रन बना पाए हैं।

संबंधित खबरें

दोहरे अंक तक पहुंचे दो बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने दिल्ली में दूसरे टेस्ट मैच में 33 रन बनाए थे। इसी मैच में नाथन लायन ने 10 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों में से केवल यही दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे हैं। कमिंस अपनी मां के बीमार होने के कारण ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं, जिससे उनकी टीम का निचला क्रम और कमजोर हो गया है। विटोरी ने कहा कि चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को निचले क्रम के बल्लेबाजों में अधिक आत्मविश्वास भरना चाहिए।

संबंधित खबरें

बल्लेबाजों को समझ आ गया विटोरी कहा, ‘मेरा मानना है की पैट कमिंस ने दिल्ली में पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी और मुझे लगता है कि निचले क्रम के चार बल्लेबाजों को यह समझ आ गया है कि यह कैसे करना है और वह ऐसा कैसे कर सकते हैं। इसके लिए बस थोड़ा साहस की जरूरत है।’ विटोरी ने न्यूज.काम.एयू से कहा, ‘इन परिस्थितियों में जिस तरह से गेंद अधिक टर्न ले रही है और हम जितने अच्छे गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं उसे देखते हुए मुझे लगता है कि हम सभी समझते हैं कि रक्षण इससे बाहर निकलने और रन बनाने का तरीका नहीं है।’

संबंधित खबरें
End Of Feed