भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के सहायक कोच ने बताया क्या है प्लान
Border Gavaskar Trophy 4th Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है और अब सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए भारत को अंतिम टेस्ट मैच पर कब्जा जमाना होगा। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने बड़ा बयान दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जश्न मनाते हुए। (फोटो - स्टीव स्मिथ के ट्विटर से)
Border Gavaskar Trophy 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नौ मार्च से शुरू हो रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों से अधिक साहसिक प्रदर्शन करने और कुछ उपयोगी रन जुटाने की अपील की है। भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पहले दो टेस्ट मैचों में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया का आठ से लेकर 11 नंबर तक के बल्लेबाज सीरीज में अभी तक केवल पांच रन प्रति पारी की दर से ही रन बना पाए हैं।
दोहरे अंक तक पहुंचे दो बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने दिल्ली में दूसरे टेस्ट मैच में 33 रन बनाए थे। इसी मैच में नाथन लायन ने 10 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों में से केवल यही दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे हैं। कमिंस अपनी मां के बीमार होने के कारण ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं, जिससे उनकी टीम का निचला क्रम और कमजोर हो गया है। विटोरी ने कहा कि चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को निचले क्रम के बल्लेबाजों में अधिक आत्मविश्वास भरना चाहिए।
बल्लेबाजों को समझ आ गया विटोरी कहा, ‘मेरा मानना है की पैट कमिंस ने दिल्ली में पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी और मुझे लगता है कि निचले क्रम के चार बल्लेबाजों को यह समझ आ गया है कि यह कैसे करना है और वह ऐसा कैसे कर सकते हैं। इसके लिए बस थोड़ा साहस की जरूरत है।’ विटोरी ने न्यूज.काम.एयू से कहा, ‘इन परिस्थितियों में जिस तरह से गेंद अधिक टर्न ले रही है और हम जितने अच्छे गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं उसे देखते हुए मुझे लगता है कि हम सभी समझते हैं कि रक्षण इससे बाहर निकलने और रन बनाने का तरीका नहीं है।’
इन खिलाड़ियों का नहीं है योगदान ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्तमान सीरीज में निचले क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन चिंता का विषय रहा है, क्योंकि नाथन लियोन, मैट कुह्नमैन, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड बल्लेबाजी में योगदान नहीं दे पाए हैं। दूसरी तरफ अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने पहले दोनों टेस्ट मैच में बल्लेबाजी में अहम योगदान दिया। यहां तक कि तीसरे टेस्ट मैच में उमेश यादव ने भी विश्वसनीय बल्लेबाजी की तथा अपनी 17 रन की पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए।
चार बल्लेबाजों में भरना होगा आत्मविश्वास विटोरी ने कहा, ‘यहां तक कि उमेश यादव की पारी को देखिए। मैं जानता हूं कि निचले क्रम के बल्लेबाजों को इस तरह की आक्रामकता दिखाने का लाइसेंस मिला होता है। इस तरह की बल्लेबाजी अंतर पैदा कर सकती है। हमें अपने निचले क्रम के चार बल्लेबाजों में आत्मविश्वास भरना होगा।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited