डेविड वॉर्नर ने किया बड़ा खुलासा, बताया- कब तक दिखेंगे क्रिकेट मैदान पर

Australia batsman David Warner: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने गुरुवार बड़ा खुलासा किया। उन्होंने खुद बताया कि वे क्रिकेट मैदान में कब तक दिखेंगे। कोहनी में फ्रेक्चर होने के कारण वॉर्नर को भारत में बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे दो मैच से बाहर कर दिया गया है।

डेविड वॉर्नर। (Instagram)

सिडनी। खराब फॉर्म से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने गुरुवार बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि अगर चयनकर्ता उनके टेस्ट करियर को खत्म करने का फैसला करते हैं तो वह 2024 तक सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। कोहनी में फ्रेक्चर के कारण वॉर्नर को भारत में बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे दो मैच से बाहर कर दिया गया है। वॉर्नर भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट में रन बनाने के लिए जूझते दिखे और तीन पारियों में 01ए 10 और 15 रन ही बना पाए। कनकशन (सिर में चोट लगने के कारण बेहोशी जैसी स्थिति) के कारण बाहर होने के कारण वह नई दिल्ली में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाए।

एक साल और खेलना चाहते है वॉर्नर

वॉर्नर ने सिडनी हवाई अड्डे पर कहा, ‘मैंने हमेशा से कहा है कि मैं 2024 तक खेलना चाहता हूं। अगर चयनकर्ताओं को लगता है कि मैं टीम (टेस्ट) में जगह बनाने का हकदार नहीं हूं तो कुछ नहीं किया जा सकता और मैं सफेद गेंद का क्रिकेट खेलने का प्रयास कर सकता हूं।’ बाएं हाथ के इस 36 वर्षीय बल्लेबाज को खराब फॉर्म के बावजूद इस साल एशेज दौरे की टीम में जगह बनाने की उम्मीद है।

End Of Feed