AUS vs ENG 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 221 रन से हराया, सीरीज अपने नाम की

Australia vs England 3rd ODI Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में हुए वनडे सीरीज के तीसरे व अंतिम मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 221 रन (डीएल नियम के तहत) से जीत दर्ज की और सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दोनों ओपनर स्टार रहे।

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर के शानदार शतकों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यहां बारिश से प्रभावित अंतिम वनडे में इंग्लैंड को 221 से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। हेड और वॉर्नर की सलामी जोड़ी ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 269 रन की साझेदारी निभायी जिससे टीम ने पांच विकेट पर 355 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह इस मैदान पर वनडे का सबसे बड़ा स्कोर है।

हेड ने 130 गेंद में 152 रन बनाकर अपना तीसरा वनडे शतक जड़ा जो उनका इस प्रारूप में सबसे बड़ा स्कोर है। वॉर्नर ने 106 रन की पारी खेली।

End Of Feed