AUSvENG: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दी दूसरे वनडे में भी पटखनी, किया सीरीज पर कब्जा

स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जंपा की तिकड़ी ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में जीत की इबारत लिखी। जानिए मैच का हाल कौन सा खिलाड़ी चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टींम( साभार AP)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को शनिवार को सिडनी में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में 72 रन के अंतर से पटखनी देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। पैट कमिंस के वनडे टीम का कप्तान बनने के बाद यह ऑस्ट्रेलिया की पहली सीरीज जीत है।

शतक से चूके स्टीव स्मिथशनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऐसे में स्टीव स्मिथ की (94), मार्नस लाबुशेन (58) और मिचेल मार्श (50) रन की पारी की बदौलत 8 विकेट पर 280 रन का स्कोर खड़ा किया। आदिल राशिद इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट लिए। वहीं क्रिस वोक्स और डेविड विली के खाते में दो-दो विकेट आए। एक सफलता मोईन अली के हाथ लगी।

स्टार्क बने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर का कालजीत के लिए 281 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए मिचेल स्टार्क काल बन गए। उन्होंने पहले ही ओवर में जेसन रॉय और डेविड मलान को चलता कर दिया। दोनों ही अपना खाता नहीं खोल पाए। इसके बाद जोस हेजलवुड ने फिल साल्ट को आउट करके इंग्लैंड का स्कोर 5.1 ओवर में 3 विकेट पर 34 रन कर दिया।

End Of Feed