Ind vs Aus: टी20 से भी कम वक्त में खत्म हुआ विशाखापट्टनम वनडे, ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंदा

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। विशाखापट्टनम में खेले गए वनडे मैच में उसने टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने केवल 118 रन का लक्ष्य रखा था। मिचेल मार्श ने 66 रन की विस्फोटक पारी खेली।

ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श

विशाखापट्टनम वनडे टी20 से भी कम वक्त में खत्म हो गया है। यह मैच कुल 37 ओवर में ही खत्म हो गया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 118 रन का मामूली लक्ष्य रखा था, जिसे कंगारूओं ने केवल 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। मिचेल मार्श ने 36 गेंद पर 66 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि ट्रैविस हेड ने भी 51 रन बनाकर उनका बाखूबी साथ दिया।

भारतीय टीम 117 रन पर सिमटी

इससे पहले टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 3 रन के स्कोर पर उसे शुभमन गिल के रुप में पहला झटका लगा। गिल खाता भी नहीं खोल पाए और स्टार्क की गेंद पर लाबुशेन को कैच दे बैठे। उसके बाद टीम इंडिया ने एक के बाद लगातार विकेट गंवाए।

End Of Feed