Ind vs Aus: चार साल बाद वनडे सीरीज में कंगारूओं के खिलाफ घर पर पस्त हुई टीम इंडिया

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई में खेला गया निर्णायक मुकाबला 21 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। भारत ने पहला मुकाबला जीता था, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो मुकाबले अपने नाम किए।

australia cricket team 2023.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 21 रन से हरा दिया। भारत के सामने जीत के लिए 270 रन का लक्ष्य था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही और पूरी टीम केवल 248 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जम्पा ने 4 और एश्टन एगर ने 2 विकेट झटके।

कोहली और हार्दिक ने बढ़ाई थी उम्मीद

270 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली के 54 और हार्दिक पांड्या की 40 रन की पारी ने जरूर टीम इंडिया की जीत की उम्मीद बढ़ाई थी, लेकिन दोनों बिना मैच फिनिश किए आउट हो गए। कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वह एश्टन एगर की गेंद पर वॉर्नर को कैच थमा बैठे, जबकि हार्दिक पांड्या 44वें ओवर में जंपा की गेंद पर आउट हो गए।

मैच का टर्निंग प्वाइंट

मैच की टर्निंग प्वाइंट की बात करें तो एश्टन एगर द्वारा फेंका गया 36वें ओवर ने मैच पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में मोड़ दिया। इस ओवर में एगर ने दो गेंद पर दो विकेट लिए। उन्होंने पहले विराट कोहली को और फिर अगले ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजा। इसके अलावा 44वें ओवर में हार्दिक पांड्या का आउट होना टीम इंडिया की हार का कारण बना।

ऑस्ट्रेलिया की टीम 269 पर सिमटी

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पूरी टीम 49 ओवर में 269 रन पर सिमट गयी।

आस्टेलिया के लिए मिचेल मार्श 47 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे जबकि एलेक्स कैरी ने 38 और ट्रेविस हेड ने 33 रन का योगदान दिया। भारत के लिये आल राउंडर हार्दिक पंड्या ने आठ ओवर में 44 रन देकर और स्पिनर कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 56 रन देकर तीन तीन विकेट झटके। अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने दो दो विकेट प्राप्त किये।

चार साल बाद भारत में जीता ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे सीरीज में 4 साल बाद मात दी है। इससे पहले 2019 में 5 मैच की सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने एरॉन फिंच की कप्तानी में अपने नाम किया था। उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 0-2 से पिछड़ने के बाद लगातार 3 जीत हासिल किए थे और सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited