भारत को 9 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता इंदौर टेस्ट, WTC फाइनल में जगह की पक्की

ऑस्ट्रेलिया ने 3 दिन में इंदौर टेस्ट जीत लिया है। चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य था जो उसने 1 विकेट के नुकसान पर बना लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई और अब भारत को हर हाल में अहमदाबाद टेस्ट जीतना होगा।

IND VS AUS INDORE TEST

रोहित के नेतृत्व में भारतीय टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। 76 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही सेशन में 1 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। ट्रेविस हेड ने नाबाद 49 और लाबुशेन ने 28 रन की पारी खेली।

इससे पहले दिन की शुरुआत टीम इंडिया ने बेहतरीन तरीके से की और अश्विन ने दूसरी ही गेंद पर उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेज दिया।

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है।

भारत दूसरी पारी में 163 पर सिमटा

इससे पहले दूसरे दिन भारतीय टीम नाथन लॉयन के सामने केवल 163 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। पुजारा ने 59 रन की पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 26 रन बनाए।

नाथन लॉयन के धमाल से जीता ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने 2017 के बाद से पहली बार भारत की धरती पर टेस्ट जीता है। ऑस्ट्रेलिया की जीत का श्रेय पूरी तरह से नाथन लॉयन के नाम रहा, जिन्होंने मैच में कुल 11 विकेट लिए। उन्होंने दूसरी पारी में 8 विकेट झटके, जबकि पहली पारी में 3 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ दे मैच चुना गया।

पहली पारी में सस्ते में आउट हुई टीम इंडिया

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम केवल 109 रन बनाकर आउट हो गई। विराट कोहली के 22 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाया।

ऑस्ट्रेलिया ने ली 88 रन की बढ़त

109 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर भारत के खिलाफ 88 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की और भारतीय टीम के ऊपर दबाव बनाया। टीम इस दबाव से बाहर निकल नहीं पाई जिसका नतीजा दूसरी पारी में भी देखने को मिला और टीम केवल 163 रन ही बना पाई।

इंदौर टेस्ट का संक्षिप्त स्कोर- भारत पहली पारी 109, दूसरी पारी 163 रन

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 197 रन, दूसरी पारी 78/1

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited