AUS vs IRE: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आयरलैंड पर दर्ज की बड़ी जीत, ये खिलाड़ी चमके
Australia vs Ireland (AUS vs IRE): ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए ग्रुप-1 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को करारी शिकस्त दी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आरोन फिंच और आयरलैंड की तरफ से लोरकन टकर ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को हराया (ICC)
ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2022 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आयरलैंड को 42 रनों से हराते हुए सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में 179 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी आयरलैंड की टीम 18.1 ओवर में 137 रनों पर सिमट गई।
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का बल्ला चमका। आयरलैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान फिंच के शानदार अर्धशतक के दम पर पांच विकेट पर 179 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। फिंच ने 44 गेंद में 63 रन बनाये जिसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने 25 गेंद में 35 रन का योगदान दिया।
आयरलैंड के लिये बैरी मैकार्थी ने 29 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल ने दो विकेट प्राप्त किये। इस दौरान मैकार्थी ने बाउंड्री पर छक्के के लिए जाती एक गेंद को भी बेहतरीन तरह से हवा में छलांग लगाकर रोका जिसकी काफी तारीफ हुई है।
जवाब में उतरी आयरलैंड टीम की तरफ से शुरुआती छह बल्लेबाजों में सिर्फ लोर्कन टकर ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो दम दिखाने में सफल रहे। बाकी पॉल स्टर्लिंग 11, कप्तान बलबर्नी 6, हैरी टेक्टर 6, कर्टिस कैमफर 0 और जॉर्ज डॉकरेल 0 पर आउट हो गए। लेकिन टकर ने अंत तक संघर्ष किया और गिरते विकेटों के बीच भी उनकी शानदार बल्लेबाजी जारी रही।
टकर ने 48 गेंदों में नाबाद 71 रनों की पारी खेली जिसमें 1 छक्का और 9 चौके शामिल रहे। वो अंत तक टिके रहे लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क और एडम जंपा ने 2-2 विकेट लिए। जबकि एक विकेट मार्कस स्टोइनिस ने लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited