SA vs AUS 1st ODI: कन्कशन सब्स्टीट्यूट मार्नस लाबुशेन ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को करिश्माई जीत
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में मैदान में उतरकर ऑस्ट्रेलिया को द. अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में 3 विकेट से करिश्माई जीत दिला दी।
मार्नस लाबुशेन (साभार ICC)
ब्लॉमफोन्टेन: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को ब्लॉमफोन्टेन में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज करके 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। जीत के लिए 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के जीत के हीरो कन्कशन सब्स्टीट्यूट मार्नस लाबुशेन रहे। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर में कैमरन ग्रीन कगिसो रबाडा की गेंद हेलमेट में लगने के बाद चोटिल हो गए और मैदान पर वापस नहीं लौटे। ऐसे में कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में सातवें पायदान पर बल्लेबाजी करने उतरे लाबुशेन ने 93 गेंद पर 80 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी।
बेहद खराब रही ऑस्ट्रेलिया का शुरुआत
जीत के लिए 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर खाता खोले बगैर यानसेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद कप्तान मिचेस मार्श को रबाडा ने विकेट के पीछे कैच करा दिया। इसके बाद 11वें ओवर में कैमरन ग्रीन रबाडा की गेंद हेलमेट पर लगने के बाद पवेलियन वापस लौट गए। बाद में उनकी जगह टीम में मार्नस लाबुशेन को कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में शामिल किया।
113 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने गंवा दिए थे 7 विकेट
ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार विकेट गंवाती रही। स्कोर 72 रन पर पांच विकेट हो गया और उसके ऊपर हार का खतरा मंडराने लगा। ऐसे में बल्लेबाजी करने लाबुशेन मैदान पर उतरे। थोड़ी देर उनका साथ मार्कस स्टोइनिस ने दिया लेकिन वो भी 93 के स्कोर पर कोएट्जी की गेंद पर क्लासेन के हाथों लपके गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सीन एबॉट भी महाराज की गेंद पर बोल्ड हो गए।
आठवें विकेट के लिए की 112 रन की साझेदारी
स्कोर 16.3 ओवर में 7 विकेट पर 117 रन हो गया। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 106 रन और बनाने थे और उसके तीन विकेट बाकी थे। ऐसे में मार्नस लाबुशेन को दूसरे छोर से एश्टन एगर का साथ मिला। दोनों ने धैर्य नहीं खोया और पिच पर टिके रहे। लाबुशेन ने 47 गेंद में अपना अर्धशतक 7 चौकों की मदद से पूरा किया। आठवें विकेट के लिए 131 गेंद में लाबुशेन और एगर ने शतकीय साझेदारी पूरी की। दोनों ने द. अफ्रीकी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और टीम को 3 विकेट और 58 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। लाबुशेन 80(93) और एगर 48(69) रन बनाकर नाबाद रहे।
बावुमा के कप्तानी शतक की बदौलत द. अफ्रीका ने बनाए 222 रन
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका कप्तान टेम्बा बावूमा की 114 रन की शतकीय पारी की बदौलत द.अफ्रीका की टीम 49 ओवर में 222 रन बनाकर ढेर हो गई। उनके अलावा मार्को यानसन 32 रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट जोश हेजलवुड और 2 विकेट मार्कस स्टोइनिस ने लिए। 1-1 सफलता सीन एबॉट, एश्टन एगर, एडम जांपा और कैमरन ग्रीन के खाते में गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited