SA vs AUS 1st ODI: कन्कशन सब्स्टीट्यूट मार्नस लाबुशेन ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को करिश्माई जीत

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में मैदान में उतरकर ऑस्ट्रेलिया को द. अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में 3 विकेट से करिश्माई जीत दिला दी।

मार्नस लाबुशेन (साभार ICC)

ब्लॉमफोन्टेन: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को ब्लॉमफोन्टेन में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज करके 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। जीत के लिए 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के जीत के हीरो कन्कशन सब्स्टीट्यूट मार्नस लाबुशेन रहे। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर में कैमरन ग्रीन कगिसो रबाडा की गेंद हेलमेट में लगने के बाद चोटिल हो गए और मैदान पर वापस नहीं लौटे। ऐसे में कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में सातवें पायदान पर बल्लेबाजी करने उतरे लाबुशेन ने 93 गेंद पर 80 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी।

बेहद खराब रही ऑस्ट्रेलिया का शुरुआत

जीत के लिए 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर खाता खोले बगैर यानसेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद कप्तान मिचेस मार्श को रबाडा ने विकेट के पीछे कैच करा दिया। इसके बाद 11वें ओवर में कैमरन ग्रीन रबाडा की गेंद हेलमेट पर लगने के बाद पवेलियन वापस लौट गए। बाद में उनकी जगह टीम में मार्नस लाबुशेन को कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में शामिल किया।

End Of Feed