ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले टेस्‍ट के दूसरे ही दिन दक्षिण अफ्रीका को रौंदा, मैच में गिरे कुल 34 विकेट

Australia vs South Africa 1st test: ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच गाबा स्‍टेडियम पर खेला गया पहला टेस्‍ट मैच केवल दो दिन में ही समाप्‍त हो गया। इस मुकाबले में कुल 34 विकेट गिरे। ऑस्‍ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • ऑस्‍ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से मात दी
  • ऑस्‍ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
  • ऑस्‍ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्‍ट में कुल 34 विकेट गिरे

ब्रिस्‍बेन: ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के बीच ब्रिस्‍बेन के द गाबा स्‍टेडियम पर खेले गए पहले टेस्‍ट का नतीजा केवल 2 दिन में ही निकल आया। ऑस्‍ट्रेलिया ने रविवार को पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरे दिन के तीसरे सत्र में जीत के लिए 34 रन का लक्ष्‍य मिला था, जिसे उसने चार विकेट खोकर हासिल किया।

संबंधित खबरें

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी की और उनकी पहली पारी 152 रन पर ऑलआउट हुई। इसके जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 218 रन पर सिमटी। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 66 रन की बढ़त बना ली थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी केवल 99 रन पर ऑलआउट हुई और इस तरह मेजबान टीम को जीत के लिए 34 रन का आसान लक्ष्‍य मिला। हालांकि, कगिसो रबाडा ने कंगारू बल्‍लेबाजों को परेशान किया और चार विकेट चटकाए। ऑस्‍ट्रेलिया ने कड़े संघर्ष के बाद चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

संबंधित खबरें

एक दिन में गिरे 19 विकेटऑस्‍ट्रेलिया ने रविवार को अपनी पहली पारी 145/5 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई। ट्रेविस हेड (92) और कैमरून ग्रीन (18) ने छठे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की। यानसेन ने ग्रीन को इर्वी के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍कोर में एक रन का इजाफा हुआ था कि यानसेन ने हेड को वेरेनी के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्‍ट्रेलिया को सातवां झटका दिया। हेड 8 रन से अपना शतक चूक गए। उन्‍होंने 96 गेंदों में 13 चौके और एक छक्‍के की मदद से 92 रन बनाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed