SA vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में दी दक्षिण अफ्रीका को करारी मात, लाबुशेन फिर चमके
मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर की आतिशी शतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पांच मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 123 रन के बड़े अंतर से मात देकर 2-0 की बढ़त बना ली है। ऐसा रहा मैच का हाल?
डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन(साभार Cricket Australia)
ब्लोमफोंटेन: ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को पांच मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 123 रन के बड़े अंतर से मात देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। विश्व कप की टीम से बाहर किए गए मार्नस लाबुशेन ने एक बार फिर अपने बल्ले का जलवा दिखाया और 99 गेंद पर 123 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने फॉर्म में लौटते हुए वनडे करियर का 20वां शतक जड़ दिया। इन दोनों खिलाड़ियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 392 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में मेजबान टीम 41.5 ओवर में 269 रन पर ढेर हो गई। लाबुशेन लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
वॉर्नर-हेड ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को आतिशी शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान बावूमा के इस फैसले को डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने जल्दी ही गलत साबित कर दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में शतकीय साझेदारी पूरी कर ली। ट्रेविस हेड ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद में अपना अर्धशतक 9 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वो 36 गेंद में 64 रन बनाकर तबरेज शम्सी की गेंद पर मिलर के हाथों लपके गए। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े। 109 के स्कोर पर द. अफ्रीका का पहला विकेट गिरा।
शम्सी ने ऑस्ट्रेलिया को दिए दोहरे झटके
हेड के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कंगारू कप्तान मिचेल मार्श अगली ही गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। 109 रन पर लगातार दो विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर नजर आने लगी। ऐसे में डेविड वॉर्नर का साथ देने पिछले मैच के हीरो मार्नस लाबुशेन उतरे। लाबुशेन ने अच्छी शुरुआत का फायदा उठाते हुए तेजी से रन बनाने शुरू किए। इसी दौरान वॉर्नर ने 52 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 20वें ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन पूरे कर लिए थे।
वॉर्नर-लाबुशेन के बीच हुई 151 रन की साझेदारी
इसके बाद लाबुशेन और वॉर्नर पिच पर टिके रहे। वॉर्नर ने 85 गेंद में 12 चौके और 3 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। दोनों खिलाड़ियों ने द. अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों की बीच चौथे विकेट के लिए 151 (124) रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को 260 के स्कोर पर फेहलुकवायो ने तोड़ा। वनडे में अपना 20वां शतक जड़ने के बाद वॉर्नर 106(93) रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लिस ने जड़ा आतिशी पचासा
वॉर्नर के आउट होने के बाद लाबुशेन का साथ देने जोश इंग्लिस आए। इंग्लिश ने भी आतिशी बल्लेबाजी करते हुए लाबुशेन का साथ दिया। लाबुशेन ने 80 गेंद में 16 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। वहीं इंग्लिस 36 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा करते ही इंग्लिस रबाडा की गेंद पर दुसें के हाथों लपके गए। 43 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 343 रन हो गया।
लाबुशेन ने खेली 124 रन की आतिशी पारी
इसके बाद कंगारू बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने की कोशिश में लगातार अपने विकेट गंवाते गए। लाबुशेन 99 गेंद में 124 रन बनाकर शम्सी की गेंद पर मार्करम के हाथों लपके गए। अंत में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 392 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। तबरेज शम्सी ने द. अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं 2 सफलता कगिसो रबाड़ा के खाते में गई। 1-1 विकेट मार्को जानसेन और एंडिल फेहलुकवायो के खाते में गया।
डिकॉक और बावूमा ने दिलाई द. अफ्रीका को तेज शुरुआत
जीत के लिए 393 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी द. अफ्रीकी टीम को क्विंटन डिकॉक और टेम्बा बावूमा ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने 9 ओवर में 81 रन जोड़ लिए थे। लेकिन 10वें ओवर की पहली गेंद पर एलिस ने डिकॉक का कैच अपनी ही गेंद पर लपक लिया। डिकॉक ने 45(30) रन बनाए। इसके बाद कप्तान बावुमा भी 99 के स्कोर पर 46(40) रन बनाकर आउट हो गए।
नहीं चला दुसें और मार्करम का बल्ला
99 रन पर 2 विकेट गंवान के बाद रासी वान डर दुसें और ए़डेन मार्करम ने मोर्चा संभाला। दोनों ही बल्लेबाज फिर कोई कमाल नहीं कर पाए। मार्करम 3 रन बनाकर जंपा की गेंद पर और दुसें 17 रन बनाकर हार्डी की गेंद पर बोल्ड हो गए। 119 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद द. अफ्रीकी टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। ऐसे में डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने मोर्चा संभाला और स्कोर को तेजी से बढ़ाने में लग गए। 171 के स्कोर पर क्लासेन 36 गेंद में 49 रन बनाकर जंपा की बॉल पर बोल्ड हो गए।
मिलर-यानसेन के आउट होते ही खत्म हुई उम्मीद
177 रन पर आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद मिलर और यानसेन पिच पर टिके दोनों और स्कोर को 241 तक ले गए इसी स्कोर पर एलिस ने मिलर को एलबीडब्लू कर दिया। उन्होंने 49 रन बनाए। इसके बाद जानसेन 23(28) रन बनाकर जंपा की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। 243 के स्कोर पर फेहलुकवायो के रूप में मेजबान टीम को आठवां झटका भी लग गया और जीत की संभावनाएं पूरी तरह खत्म हो गईं। पूरी टीम 269 के स्कोर पर ढेर हो गई। एडम जंपा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं 2-2 सफलता सीन एबॉट, नाथन एलिस और आरोन हार्डी को मिली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited