SA vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में दी दक्षिण अफ्रीका को करारी मात, लाबुशेन फिर चमके

मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर की आतिशी शतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पांच मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 123 रन के बड़े अंतर से मात देकर 2-0 की बढ़त बना ली है। ऐसा रहा मैच का हाल?

डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन(साभार Cricket Australia)

ब्लोमफोंटेन: ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को पांच मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 123 रन के बड़े अंतर से मात देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। विश्व कप की टीम से बाहर किए गए मार्नस लाबुशेन ने एक बार फिर अपने बल्ले का जलवा दिखाया और 99 गेंद पर 123 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने फॉर्म में लौटते हुए वनडे करियर का 20वां शतक जड़ दिया। इन दोनों खिलाड़ियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 392 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में मेजबान टीम 41.5 ओवर में 269 रन पर ढेर हो गई। लाबुशेन लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

संबंधित खबरें

वॉर्नर-हेड ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को आतिशी शुरुआत

संबंधित खबरें

दक्षिण अफ्रीका ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान बावूमा के इस फैसले को डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने जल्दी ही गलत साबित कर दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में शतकीय साझेदारी पूरी कर ली। ट्रेविस हेड ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद में अपना अर्धशतक 9 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वो 36 गेंद में 64 रन बनाकर तबरेज शम्सी की गेंद पर मिलर के हाथों लपके गए। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े। 109 के स्कोर पर द. अफ्रीका का पहला विकेट गिरा।

संबंधित खबरें
End Of Feed