Womens T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने आठवीं बार सेमीफाइनल का टिकट किया पक्का

AUSW vs SAW T20 World Cup: डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया। टीम की यह मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत है। इसके साथ ही टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

Tahlia McGrath.

तहलिया मैकग्रा। फोटो- टी20 वर्ल्ड कप के ट्विटर से

तस्वीर साभार : भाषा

गक्बेरहा। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की बल्लेबाज तहलिया मैकग्रा की अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-एक के मैच में शानदार जीत हासिल की। टीम ने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराया। इसी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने आठवीं बार सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया।

ऑस्ट्रेलिया की लगातार चौथी जीतमैकग्रा ने 33 गेंद की आक्रामक पारी में 10 चौके जड़े, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिली 125 रन के लक्ष्य को 21 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी जीत है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 124 रन बनाए। टीम के लिए तेजमिन ब्रिट्स ने सबसे ज्यादा 45 रन का योगदान दिया। कप्तान सुने लुस ने 20 रन, जबकि सलामी बल्लेबाज लॉरा वुलफार्ट ने 19 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉर्जिया वेयरहम ने दो और मेगन शूट, डार्सी ब्राउन, एलिस पेरी, गार्डनर ने एक-एक विकेट चटकाए।

लड़खड़ाई टीम को मैकग्रा और गार्डनर ने संभाला लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 40 रन तक तीन विकेट गंवा कर मुश्किल में थी, लेकिन इसके बाद मैकग्रा और गार्डनर ने चौथे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया। गार्डनर ने 29 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहीं। दक्षिण अफ्रीका की मरिजैन कप्प ने सबसे ज्यादा दो विकेट, जबकि नॉनकुलुलेको म्लाबा और मसाबता क्लास ने एक-एक विकेट लिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited