IND vs AUS 3rd T20I: मैक्सवेल ने फेरा रुतुराज की पारी पर पानी, गुवाहाटी में टीम इंडिया ने गंवाई जीती बाजी
IND vs AUS 3rd T20I: ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में वापसी कर ली है। मैक्सवेल ने 48 गेंद में नाबाद 104 रन की पारी खेली।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (साभार-BCCI)
- ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से दर्ज की जीत
- ऑस्ट्रेलिया ने की सीरीज में वापसी
- ग्लेन मैक्सवेल का तूफानी शतक
मैक्सवेल की 48 गेंद पर 104 रन की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने गुवाहाटी टी20 मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 223 रन का विशाल लक्ष्य था, लेकिन मैक्सवेल ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के जबड़े से जीत छीन ली। मैक्सवेल और कप्तान मैथ्यू वेड ने छठे विकेट के लिए मैच जिताऊ 91 रन की साझेदारी की। वेड ने 16 गेंद पर 28 रन की नाबाद पारी खेली। इन दोनों के अलावा ट्रेविस हेड ने 35 रन की पारी खेली।
आखिरी 12 गेंद में बनाए 41 रन
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो ओवर में टीम इंडिया के जबड़े से जीत छीन ली। मैक्सवेल और वेड ने आखिरी दो ओवर में 41 रन बनाए और टीम इंडिया से जीती हुई बाजी छीन ली। 19वें ओवर में अक्षर पटेल ने 22 और आखिरी ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने 21 रन खर्चे।
टीम इंडिया ने बनाए 222 रन
रूतुराज गायकवाड़ के 57 गेंद में नाबाद 123 रन की विस्फोटक पारी के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में तीन विकेट खोकर 222 रन बनाये। गायकवाड़ ने अपनी पारी में 13 चौके और सात छक्के लगाये। यह आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का पहला शतक है। गायकवाड़ ने तिलक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 141 रन की नाबाद साझेदारी की।
आखिरी ओवर में 30 रन लूटे
गायकवाड़ ने 20वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की गेंदों की जमकर धुनाई करते हुए 30 रन बनाये। इस ओवर में उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए।
इससे पहले अतिरिक्त उछाल और स्विंग वाले विकेट पर पहले बल्लेबाजी के उतरी भारतीय टीम की शुरूआत धीमी रही। फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल (6) और ईशान किशन (0) सस्ते में आउट हो गए।
इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद में 39 रन बनाये जिसमें दो छक्के और पांच चौके शामिल थे। अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज एरॉन हार्डी ने उन्हें पवेलियन भेजा। गायकवाड़ ने मोर्चा संभाला और आखिर टक डंटे रहे।
ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में वापसी
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच की सीरीज में वापसी कर ली है। टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 2 विकेट से जबकि दूसरा मुकाबला 44 रन के अंतर से अपने नाम किया। लेकिन टीम इंडिया तीसरे मुकाबले में चूक गई और ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से मुकाबला जीतकर सीरीज में वापसी कर ली। सीरीज का चौथा मुकाबला 1 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

IPL Ank Talika 2025, Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

Who Won Yesterday IPL Match (26 March 2025), RR vs KKR: कल का मैच कौन जीता? Rajastan Royals vs Kolkata Knight Riders, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में केकेआर ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IPL 2025: केएल राहुल की कब होगी आईपीएल 2025 में एंट्री? सामने आई तारीख

Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में लौटे वरुण चक्रवर्ती, ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे

RR vs KKR, IPL 2025 Match Highlights: केकेआर ने खोला आईपीएल 2025 में जीत का खाता, डिकॉक की आतिशी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को दी 8 विकेट से मात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited