IND vs AUS 3rd T20I: मैक्सवेल ने फेरा रुतुराज की पारी पर पानी, गुवाहाटी में टीम इंडिया ने गंवाई जीती बाजी

IND vs AUS 3rd T20I: ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में वापसी कर ली है। मैक्सवेल ने 48 गेंद में नाबाद 104 रन की पारी खेली।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से दर्ज की जीत
  • ऑस्ट्रेलिया ने की सीरीज में वापसी
  • ग्लेन मैक्सवेल का तूफानी शतक

मैक्सवेल की 48 गेंद पर 104 रन की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने गुवाहाटी टी20 मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 223 रन का विशाल लक्ष्य था, लेकिन मैक्सवेल ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के जबड़े से जीत छीन ली। मैक्सवेल और कप्तान मैथ्यू वेड ने छठे विकेट के लिए मैच जिताऊ 91 रन की साझेदारी की। वेड ने 16 गेंद पर 28 रन की नाबाद पारी खेली। इन दोनों के अलावा ट्रेविस हेड ने 35 रन की पारी खेली।

आखिरी 12 गेंद में बनाए 41 रन

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो ओवर में टीम इंडिया के जबड़े से जीत छीन ली। मैक्सवेल और वेड ने आखिरी दो ओवर में 41 रन बनाए और टीम इंडिया से जीती हुई बाजी छीन ली। 19वें ओवर में अक्षर पटेल ने 22 और आखिरी ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने 21 रन खर्चे।

End Of Feed