AUS vs WI: मिशन एबॉट से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दी पटखनी, सीरीज में ली 2-0 की अजेय बढ़त

AUS vs WI: वेस्टइंडीज को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 83 रन से हराया। सीन एबॉट और जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की और 3-3 विकेट झटके।

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया (साभार-ICC)

AUS vs WI: सीन एबॉट के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में वेस्टइंडीज पर 83 रन की जीत से तीन वनडे की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद एबोट ने 69 गेंद में इतने ही रन बनाकर आस्ट्रेलिया को अपने घरेलू मैदान पर नौ विकेट पर 258 रन के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया।

संबंधित खबरें

इस लंबी कद काठी के तेज गेंदबाज ने फिर 40 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जिससे वेस्टइंडीज की टीम 43.3 ओवर में 175 रन पर सिमट गयी।

संबंधित खबरें

आस्ट्रेलिया ने दो दिन पहले एमसीजी पर पहले वनडे में आठ विकेट से जीत हासिल की थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज का शीर्ष क्रम चरमरा गया जिससे पहले 10 ओवर में उसका स्कोर तीन विकेट पर 34 रन था।

संबंधित खबरें
End Of Feed