AUS vs WI: वेस्टइंडीज को पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने दी मात, डेब्यू मैच में चमके जेवियर बार्टलेट
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में विजयी आगाज किया है। कंगारुओं की जीत का सेहरा 25 साल के युवा तेज गेंदबाज के सिर पर सजा।
ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज वनडे सीरीज
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में विजयी शुरुआत की है। मेलबर्न में खेले गए पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 48.4 ओवर में 231 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए मिले 232 रन के लक्ष्य को 8 विकेट 69 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। डेब्यू मैच खेल रहे 25 वर्षीय तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्हें इस शानदार मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
59 रन पर विंडीज ने गंवा दिए थे 4 विकेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। अंतरराष्ट्रीय करियर के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर जस्टिन ग्रेव्स को बोल्ड करके जेवियर बार्टलेट ने पहली सफलता ऑस्ट्रेलिया को दिलाई। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरे सलामी बल्लेबाज एलिक अथनाजे को भी विकेट के पीछे कैच कराकर चलता कर दिया। 17 रन पर वेस्टइंडीज ने 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद केसी कार्टी ने कप्तान शाई होप के साथ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 37 के स्कोर पर होप(12) बार्टलेट का तीसरा शिकार बनकर पवेलियन लौट गए। 59 के स्कोर पर कैमरन ग्रीन ने केवम होज(11) को चलता कर दिया।
कार्टी-चेज ने विंडीज को बड़े स्कोर तक पहुंचाया
चार विकेट सस्ते में गंवाने के बाद रोस्टन जेच का साथ कार्टी को मिला दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी करके टीम को 169 रन तक पहुंचाया। ऐसे में चेज को जांपा ने बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को पांचवीं सफलता दिलाई। चेज 67 गेंद में 59 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे। इसके बाद कार्टी 41वें ओवर में रन आउट हो गए। 108 गेंद में 88 रन बनाकर कार्टी पवेलियन वापस लौटे और शतक से चूक गए। अंत में पुछल्ले बल्लेबाजों ने कोशिश करके विंडीज की टीम को 231 रन तक पहुंचाया। पूरी टीम 48.4 ओवर में ढेर हो गई।
खराब शुरुआत के बाद टॉप ऑर्डन ने पक्की की जीत
जीत के लिए 232 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर 4 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे। इसके बाद जोस इंग्लिस और कैमरन ग्रीन ने मोर्चा संभाला। दोनों ने स्कोर को 83 कर पहुंचाया। इंग्लिस 65(43) रन बनाकर गुणाकेश मोती का शिकार बने। इसके बाज कप्तान स्टीव स्मिथ ने कैमरन ग्रीन ने जीत के लिए जरूरी रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। स्मिथ 79(79) और ग्रीन 77(104) रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited