कंगारुओं के खिलाफ हार के साथ छिना टीम इंडिया से ताज, ऑस्ट्रेलिया बनी वनडे की नंबर वन टीम

टीम इंडिया के चेन्नई में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में 21 रन से मात देकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया और दुनिया की नंबर वन वनडे टीम भी बन गई।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

चेन्नई: स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने बुधवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को 21 रन के अंतर से मात देकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट के बाद वनडे फॉर्मेट में भी दुनिया की नंबर वन टीम बनकर दौरे का अंत किया।

संबंधित खबरें

वनडे में नंबर वन बना ऑस्ट्रेलिया

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया के खाते में चेन्नई वनडे में जीत के बाद 113 अंक हो गए हैं। भारतीय टीम के खाते में भी इतने ही अंक हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 35 मैच में ये अंक हासिल किए हैं जबकि टीम इंडिया ने इसके लिए 47 मैच खेले हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड की टीम 29 मैच में 111 अंक के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है। वहीं चौथे पायदान पर 36 मैच में 111 अंक के साथ विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम है। पाकिस्तान की टीम 106 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed