IND vs AUS 2nd Test: स्कॉट बोलैंड ने बताया एडिलेड टेस्ट में किस योजना के साथ उतरेंगे कंगारू गेंदबाज

जोस हेजलवुड की जगह दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई एकादश में जगह पाने के हकदार स्कॉट बोलैंड ने बताया है कि एडिलेड टेस्ट में कैसा होगा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का एक्शन प्लान?

स्कॉट बोलैंड (साभार Cricket Australia)

कैनबरा: चोटिल जोश हेजलवुड की जगह अंतिम एकादश में शामिल होने के लिए तैयार स्कॉट बोलैंड ने खुलासा किया कि पर्थ में हार के बाद एडिलेड में होने वाले दिन रात्रि टेस्ट के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी योजनाओं में कुछ बदलाव होंगे।

जोश हेजलवुड की जगह टीम में पा सकते हैं जगह

हेजलवुड को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर कर दिया गया है और 2021 में अपने टेस्ट पदार्पण के बाद से 10 टेस्ट खेलने वाले 35 वर्षीय बोलैंड भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप के खिलाफ मुश्किल लेंथ पर गेंदबाजी करने के लिए दावेदार हैं। भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के बीच पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके बाद बोलैंड ने पत्रकारों से कहा,'हमने बतौर टीम सभी भारतीय बल्लेबाजों के लिए अपनी योजनाओं के बारे में बात की है। मैं आपको वे बातें नहीं बताऊंगा लेकिन हमारे पास काफी अच्छी योजनायें है। पर्थ में खिलाड़ियों को फिर से देखने के बाद इसमें थोड़ा बदलाव कर सकते हैं।'

कंगारू गेंदबाजों की योजना में हो सकता है बदलाव

जायसवाल (161) और राहुल (77) ने पहले विकेट के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रिकॉर्ड 201 रन की साझेदारी की जिसके बाद विराट कोहली ने अपना 30वां टेस्ट शतक बनाया। बोलैंड ने कहा,'निश्चित रूप से यशस्वी जायसवाल ने अच्छी बल्लेबाजी की। केएल राहुल ने भी दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की। हम अगले हफ्ते इस बारे में शायद बातचीत करेंगे और हमारी योजना में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हमने पहले मैच में जो किया था, वो अच्छा था।'

End Of Feed