IND vs AUS: हार के बाद ऑस्ट्रलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने की टीम इंडिया की जमकर तारीफ

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने सुपर-8 मुकाबले में रोहित सेना के खिलाफ हार के बाद उनकी जमकर तारीफ की है। जानिए उन्होंने क्या कहा?

मिचेल मार्श

मुख्य बातें
  • मिचेल मार्श ने की भारतीय टीम की तारीफ
  • रोहित शर्मा को बताया शानदार खिलाड़ी
  • हार के बाद धूमिल हुई ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल की संभावनाएं

साल 2021 की चैंपियन ऑस्ट्रलिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड के मुकाबले में 24 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 205 रन का स्कोर रोहित शर्मा की 92(41) रन की आतिशी पारी की बदौलत खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट पर 181 रन बना सकी। सुपर-8 राउंड में लगातार दूसरी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं धूमिल हो गईं।

बाकी है सेमीफाइनल की आस

भारत के खिलाफ हार के बाद ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने का दारोमदार बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर निर्भर हो गया। अगर बांग्लादेश अफगानिस्तान को 61 रन से कम के अंतर से मात देने में सफल हुई तो ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में अप्रत्याशित रूप से एंट्री हो जाएगी।

भारत ने किया हमसे बेहतर प्रदर्शन

भारत के खिलाफ हार को मिचेल मार्श ने निराशाजनक बताते हुए कहा, ये हार निराशाजनक है। हालांकि तकनीकि रूप से हमारे पास अभी भी सेमीफाइनल रूप में पहुंचने का मौका बचा है। लेकिन आज भारत ने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। 40 ओवर के अंतराल में कई छोटे-छोटे अंतरों ने हार जीत का अंतर पैदा किया। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो आज भारत हमसे बेहतर टीम साबित हुई।

End Of Feed