ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन की 80 साल पुरानी कैप हुई नीलाम, मिनटों में लगी करोड़ों की बोली
Sir Don Bradman Cap Sold: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन की 80 साल पुरानी कैप की आज नीलामी की गई। इस बैगी ग्रीन के लिए फैंस के बीच जमकर क्रेज दिखा और नीलामी मिनटों में ही करोड़ रुपए तक चली गई। अंत में इसकी बिक्री 2.63 करोड़ रुपए में हुई।
डॉन ब्रेडमैन (फोटो- ICC)
Sir Don Bradman Cap Sold: सर डॉन ब्रैडमैन की प्रतिष्ठित ‘बैगी ग्रीन कैप’ को मंगलवार को क्रिकेट इतिहास की दुर्लभ चीजों की नीलामी में 2.63 करोड़ रुपये में खरीदा गया।नीलामी घर ‘बोनहम्स’ ने कहा कि ब्रैडमैन ने भारत के 1947-48 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान यह कैप पहनी थी जो लगभग 80 साल पुरानी है। यह घरेलू धरती पर उनकी आखिरी टेस्ट श्रृंखला थी।
इस कैप को पहले 2.14 करोड़ रुपये में खरीदा गया था जिसके बाद खरीदार के प्रीमियम को शुल्क में जोड़ा गया।नीलामी में कैप को ‘धूप से फीकी और घिसी हुई’ करार किया गया जिसमें ‘कुछ कीड़ों से नुकसान’ हुआ और इसके किनारे घिसे हुए थे।क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार ब्रैडमैन का निधन 92 वर्ष की उम्र में 2001 में हो गया था।
ब्रैडमैन ने भारत के खिलाफ उस टेस्ट श्रृंखला में छह पारियों में 178.75 की औसत से 715 रन बनाए जिसमें तीन शतक और एक दोहरा शतक शामिल था जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीत दर्ज की थी।उन्होंने यह कैप पंकज गुप्ता को दी थी जो 1948 की श्रृंखला के लिए मेहमान टीम के मैनेजर थे। यह भारत का स्वतंत्र देश के रूप में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दौरा भी था।
गुप्ता ने यह कैप भारतीय टीम के विकेटकीपर पीके सेन को दी। इस महान बल्लेबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक (12) और संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा तिहरे शतक (2) लगाने का रिकॉर्ड है।ब्रैडमैन की यह कैप 2010 से ही उनके गृहनगर बोरल में ब्रैडमैन संग्रहालय को उधार पर दी गई थी। ‘बोनहम्स’ ने बताया कि इसे मौजूदा मालिक ने 2003 में खरीदा था।
आखिरी मैच में इतिहास रचने से चूके
ब्रैडमैन ने अपना आखिरी टेस्ट 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था और उन्हें 100 के करियर औसत के साथ रहने के लिए अपनी अंतिम पारी में केवल चार रन बनाने की जरूरत थी।हालांकि वह दो गेंद पर शून्य पर आउट हो गए और इस उपलब्धि से चूक गए। उन्होंने 52 मैचों में 6996 रन के साथ अपने अविश्वसनीय टेस्ट करियर का अंत किया।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
आज़ाद मैदान पर हुआ रमाकांत आचरेकर की प्रतिमा का अनावरण, सचिन ने इस तरह किया गुरु को याद
केविन पीटरसन ने पृथ्वी शॉ को दी धमाकेदार वापसी के लिए अहम सलाह
IND vs AUS: 'जरा सोचिए वे कितने बहादुर थे..' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की इस रणनीति के मुरीद हुए एलिस्टर कुक
PAK vs ZIM 2nd T20 Highlights: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराया, सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा
NZ vs ENG: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पर लगा जुर्माना, WTC फाइनल की राह हुई मुश्किल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited