ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन की 80 साल पुरानी कैप हुई नीलाम, मिनटों में लगी करोड़ों की बोली

Sir Don Bradman Cap Sold: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन की 80 साल पुरानी कैप की आज नीलामी की गई। इस बैगी ग्रीन के लिए फैंस के बीच जमकर क्रेज दिखा और नीलामी मिनटों में ही करोड़ रुपए तक चली गई। अंत में इसकी बिक्री 2.63 करोड़ रुपए में हुई।

डॉन ब्रेडमैन (फोटो- ICC)

Sir Don Bradman Cap Sold: सर डॉन ब्रैडमैन की प्रतिष्ठित ‘बैगी ग्रीन कैप’ को मंगलवार को क्रिकेट इतिहास की दुर्लभ चीजों की नीलामी में 2.63 करोड़ रुपये में खरीदा गया।नीलामी घर ‘बोनहम्स’ ने कहा कि ब्रैडमैन ने भारत के 1947-48 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान यह कैप पहनी थी जो लगभग 80 साल पुरानी है। यह घरेलू धरती पर उनकी आखिरी टेस्ट श्रृंखला थी।

इस कैप को पहले 2.14 करोड़ रुपये में खरीदा गया था जिसके बाद खरीदार के प्रीमियम को शुल्क में जोड़ा गया।नीलामी में कैप को ‘धूप से फीकी और घिसी हुई’ करार किया गया जिसमें ‘कुछ कीड़ों से नुकसान’ हुआ और इसके किनारे घिसे हुए थे।क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार ब्रैडमैन का निधन 92 वर्ष की उम्र में 2001 में हो गया था।

ब्रैडमैन ने भारत के खिलाफ उस टेस्ट श्रृंखला में छह पारियों में 178.75 की औसत से 715 रन बनाए जिसमें तीन शतक और एक दोहरा शतक शामिल था जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीत दर्ज की थी।उन्होंने यह कैप पंकज गुप्ता को दी थी जो 1948 की श्रृंखला के लिए मेहमान टीम के मैनेजर थे। यह भारत का स्वतंत्र देश के रूप में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दौरा भी था।

End Of Feed