IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने की 16 साल के नेट गेंदबाजों की सराहना

भारत के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मैच से पहले अभ्यास सत्र में कंगारू बल्लेबाजों को परेशान करने वाले 5 फुट लंबे नेट गेंदबाज समीर खान की तारीफ की है।

Australia Cricket team

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

तस्वीर साभार : भाषा

मोहाली: समीर खान सिर्फ पांच फीट के हैं और कुछ महीने पहले ही 16 बरस के हुए हैं। कपूरथला के इस 11वीं कक्षा के छात्र ने हालांकि गुरुवार को नेट सत्र के दौरान ऑस्ट्रेलिया के छह फीट चार इंच लंबे मार्कस स्टोइनिस को काफी परेशान किया। समीर ने लगभग 20 मिनट तक स्टोइनिस को बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी की और यह देखना शानदार था कि स्कूल के एक बच्चे ने अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज को परेशान किया। स्टोइनिस ने कई बार इस युवा तेज गेंदबाज को कहा,'अच्छी गेंदबाजी।'

समीर ने किया कंगारू गेंदबाजों को परेशान

समीर ने नेट सत्र के बाद कहा,'आज मैंने स्टोइनिस को पगबाधा भी किया। कोच ने मुझे किसी विशेष लाइन पर गेंदबाजी करने के लिए नहीं कहा था लेकिन मैंने अपनी स्वाभाविक गेंदबाजी की। उनको पीछे के पैर पर खेलने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी। मैंने गेंद डाली और ऊपर डाली। थोड़ा फंस रहे थे वह।' समीर को पंजाब के अंडर-19 खिलाड़ियों की संभावित सूची में जगह मिली है और उन्हें पिछले दो दिन से स्थानीय होटल में रखा गया है जिससे कि वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर सकें।

समीर ने कहा, शानदार रहा अनुभव

कपूरथला में चादर बेचने वाले के बेटे समीर ने कहा,'कल मैंने लंबे समय तक स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी की। यह शानदार अनुभव था। बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि अच्छी गेंदबाजी की। हम चार भाई और एक बहन हैं और मेरे माता-पिता खेल में आगे बढ़ने के मेरे फैसले का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। मैं पंजाब टी20 लीग में खेल चुका हूं और मुझे सात मैच खेलने का मौका मिला जिसमें मैंने पांच विकेट चटकाए।'

कंगारुओं को थी स्पिनर्स के खिलाफ अभ्यास की जरूरत

एश्टन एगर (पितृत्व अवकाश) के टीम में नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया को अंगुली के स्पिनरों के खिलाफ अच्छे अभ्यास की जरूरत थी क्योंकि शुरुआती दो मैच में कुलदीप यादव नहीं खेलेंगे। रविंद्र जडेजा के खतरे से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया के नेट सत्र के दौरान जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के साथ बाएं हाथ के चार स्पिनरों ने गेंदबाजी की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited