ICC Test Ranking: ऐतिहासिक जीत के बावजूद टीम इंडिया से छीना नंबर का वन का ताज
ICC Test Ranking: केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भी रैंकिंग में टीम इंडिया को नुकसान हुआ है। अब ऑस्ट्रेलिया नई नंबर वन टीम बन गई है।
भारतीय क्रिकेट टीम (साभार-AP)
केपटाउन में ऐतिहासिक टेस्ट जीतने के बावजूद रैंकिग में टीम इंडिया को झटका लगा है। अब टीम इंडिया आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो पर खिसक गई है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट की नई नंबर वन टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। 3 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 से विजयी बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने केपटाउन में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया था। इस अपडेट से पहले दोनों टीम का रेटिंग प्वाइंट 118 ही था। लेकिन जैसे ही इसमें नया अपडेट आया ऑस्ट्रेलिया 118 प्वाइंट के साथ नंबर वन पर पहुंच गई जबकि टीम इंडिया 117 प्वाइंट के साथ नंबर 2 पर खिसक गई। तीसरे नंबर पर 115 प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर है।
टीम इंडिया के पास बड़ा मौका
टीम इंडिया भले ही रैंकिंग में 1 प्वाइंट से फिसल गई हो, लेकिन उसके पास फिर से नंबर वन की कुर्सी हासिल करने का सुनहरा मौका है। टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यदि इस सीरीज में वह इंग्लैंड को हराने में कामयाब हो जाती है तो हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया को रैंकिंग में वह पीछे छोड़ दे।
WTC चैंपियनशिप में टॉप पर भारतीय टीम
भारत हालांकि न्यूलैंड्स में जीत के बाद चार टेस्ट में 54.16 प्रतिशत अंक के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में शीर्ष पर है। इन चार टेस्ट में दो जीत, एक हार और एक ड्रा शामिल है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में दक्षिण अफ्रीका दूसरे, न्यूजीलैंड तीसरे और आस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है। प्रत्येक टीम के 50 प्रतिशत अंक हैं।
आईसीसी ने साथ ही कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रहा तीसरा टेस्ट तथा भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला से टेस्ट टीम रैंकिंग में और बदलाव होगा जिसमें महत्वपूर्ण आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक और शीर्ष स्थान भी शामिल हैं। ’’
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, गुजरात टाइटंस फुल स्क्वाड, GT Players List: आईपीएल नीलामी में गुजरात टाइटंस ने बनाई शानदार टी, देखिए 2025 का पूरी प्लेयर्स लिस्ट
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, मुंबई इंडियंस फुल स्क्वाड, MI Players List: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स की ऐसी है नई पलटन
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025,पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड, PBKS Players List: नीलामी में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स की ऐसी है नई टीम
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, सनराइजर्स हैदराबाद फुल स्क्वाड, SRH Players List: आईपीएल नीलामी में हैदराबाद ने इन खिलाड़ियों को खरीदा, देखिए नए सीजन की पूरी टीम
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्क्वाड, LSG Players List: आईपीएल नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स की दमदार प्लेयर्स लिस्ट, देखें यहां
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited