ICC Test Ranking: ऐतिहासिक जीत के बावजूद टीम इंडिया से छीना नंबर का वन का ताज

ICC Test Ranking: केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भी रैंकिंग में टीम इंडिया को नुकसान हुआ है। अब ऑस्ट्रेलिया नई नंबर वन टीम बन गई है।

भारतीय क्रिकेट टीम (साभार-AP)

केपटाउन में ऐतिहासिक टेस्ट जीतने के बावजूद रैंकिग में टीम इंडिया को झटका लगा है। अब टीम इंडिया आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो पर खिसक गई है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट की नई नंबर वन टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। 3 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 से विजयी बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने केपटाउन में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया था। इस अपडेट से पहले दोनों टीम का रेटिंग प्वाइंट 118 ही था। लेकिन जैसे ही इसमें नया अपडेट आया ऑस्ट्रेलिया 118 प्वाइंट के साथ नंबर वन पर पहुंच गई जबकि टीम इंडिया 117 प्वाइंट के साथ नंबर 2 पर खिसक गई। तीसरे नंबर पर 115 प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर है।

संबंधित खबरें

टीम इंडिया के पास बड़ा मौका

संबंधित खबरें

टीम इंडिया भले ही रैंकिंग में 1 प्वाइंट से फिसल गई हो, लेकिन उसके पास फिर से नंबर वन की कुर्सी हासिल करने का सुनहरा मौका है। टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यदि इस सीरीज में वह इंग्लैंड को हराने में कामयाब हो जाती है तो हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया को रैंकिंग में वह पीछे छोड़ दे।

संबंधित खबरें
End Of Feed