ऑस्ट्रेलिया से PAK को झटकाः टूर्नामेंट का दूसरा वॉर्म-अप मैच भी हाथ से निकला, कंगारुओं ने 14 रन से रौंदा

Australia vs Pakistan Match Highlights in Hindi: वैसे, पाकिस्तान इस हार के साथ इस साल के विश्व कप में अपने दोनों वॉर्म अप मुकाबले हारने वाली टीम बन गई।

australia

मैच के दौरान खुशी के पल साथ बिताते हुए कंगारू टीम के प्लेयर्स।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Australia vs Pakistan Match Highlights in Hindi: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की ओर से पाकिस्तान को मंगलवार (तीन अक्टूबर, 2023) को तगड़ा झटका लगा। कंगारू टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैच में पाक टीम को 14 रन से हराया। इस दौरान बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद नवाज की शानदार पारियां भी पाक के काम न आईं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबूशेन, पैट कमिंस और मिशेल मार्श ने क्रमशः तीन और दो-दो विकेट झटके।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की थी। कंगारू टीम ने 50 ओवर्स में सात विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए थे। ग्लेन मैक्सवेल टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 71 बॉल्स पर 77 रन बनाए। उनके बाद कैमरन ग्रीन ने टीम के लिए 40 बॉल पर 50 रन, डेविड वॉर्नर और जॉश इंगलिस ने 48-48 रन जुटाए।

पाकिस्तानी टीम की ओर से उस्मा मीर ने 31 रन देकर दो विकेट, मोहम्मद नवाज ने 34 रन देकर एक विकेट और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 63 रन देकर एक विकेट झटका, जबकि जवाबी पारी में पाक टीम 47.4 ओवर्स में 337 रन पर ही ढेर हो गई।

पाक की ओर से बाबर आजम ने 90, अहमद ने 83 और नवाजने 50 रन जुटाए। हालांकि, यह उनकी टीम की बदकिस्मती रही कि वे इतना एफर्ट करने के बाद भी अपनी टीम को जीत न दिला सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से सर्वाधिक तीन विकेट लाबूशेन ने लिए। फिर कमिंस ने दो और मार्श ने भी दो विकेट हासिल किए। जीत के बाद कंगारू टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया, "हैदराबाद मेरा दूसरा घर है। यहां खेलना, घर पर खेलने जैसा है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited