AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में दी वेस्टइंडीज को पटखनी
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 164 रन के बड़े अंतर से मात देकर सीरीज में 1-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। नॉथन लॉयन ने दूसरी पारी में छह विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम( साभार AP)
पर्थ: ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन के छह विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन वेस्टइंडीज को 164 रन हराकर फ्रेंक वारेल ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखना सुनिश्चित किया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। लॉयन ने 128 रन देकर छह विकेट चटकाए जिससे ऑस्ट्रेलिया के 498 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम चाय से पहले 333 रन पर सिमट गई। लॉयन ने अपने 111वें टेस्ट में 21वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए।
लॉयन ने अश्विन को पीछे छोड़ालॉयन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 446 विकेट दर्ज हो गए हैं और वह सर्वकालिक सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में उनसे अधिक टेस्ट विकेट सिर्फ शेन वार्न (145 टेस्ट में 708 विकेट) और ग्लेन मैकग्रा (124 मैच में 563 विकेट) के नाम ही दर्ज हैं जो सर्वकालिक सूची में क्रमश: दूसरे और छठे स्थान पर हैं। कप्तान पैट कमिंस ने कहा, 'लॉयन को यहां गेंदबाजी करना पसंद है और यह शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन था। उसके काफी अच्छी गेंदबाजी की। काफी मदद नहीं मिली रही थी लेकिन इसके बावजूद वह विकेट हासिल करने में सफल रहा।'
संबंधित खबरें
ब्रेथवेट का शतक गया बेकार कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 110 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। रोस्टन चेस (55) और अल्जारी जोसेफ (43) ने निचले क्रम में उपयोगी पारियां खेलकर वेस्टइंडीज के हार के अंतर को कम किया। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 82 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया के जीत के इंतजार को बढ़ाया। लंच के बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने 85 मिनट और बल्लेबाज की। काम चलाऊ स्पिनर ट्रेविस हेड (25 रन पर दो विकेट) ने जोसेफ को बोल्ड करके चेस के साथ उनकी साझेदारी को तोड़ा। लॉयन ने इसके बाद चेस और केमार रोच (00) को लगातार गेंदों पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की। चेस ने मिशेल स्टार्क को कैच थमाया जबकि रोच बोल्ड हुए।
अचानक लगी विकेटों की पतझड़वेस्टइंडीज ने अंतिम दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 192 रन से की लेकिन लंच तक लियोन ने टीम का स्कोर सात विकेट पर 257 रन कर दिया। टीम एक समय तीन विकेट पर 207 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद उसने 17 ओवर में चार विकेट गंवाए और उसका स्कोर सात विकेट पर 233 रन हो गया। लॉयन ने पहले घंटे के खेल में 15 गेंद के भीतर कल के नाबाद बल्लेबाजों ब्रेथवेट और काइल मायर्स (10) को आउट किया।
लॉयन ने मायर्स को स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराने के बाद ब्रेथवेट को तेजी से स्पिन होती गेंद पर बोल्ड किया। ब्रेथवेट ने अपने 11वें टेस्ट शतक के दौरान 118 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके मारे। जेसन होल्डर (03) ने हेड की गेंद पर स्लिप में स्मिथ को कैच थमाया जिसके बाद जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डिसिल्वा (12) की पारी का अंत किया।
वेस्टइंडीज की टीम मई 2003 में ब्रायन लारा की कप्तानी में स्टीव वॉ की टीम को हराने के बाद से ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाई है। दूसरा टेस्ट आठ दिसंबर से खेला जाएगा तो दिन-रात्रि का मुकाबला होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
China Master's 2024: सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी, क्वार्टर फाइनल में थमा लक्ष्य सेन का सफर हुआ खत्म
भारत में छाई पैडल की खुमारी: FIP Promotion India Padel Open के दूसरे दिन चैतन्य और विक्रम शाह की जोड़ी ने मचाया धमाल, ऐसा रहा दिन के खेल का हाल
IND vs AUS: विराट कोहली से डेब्यू कैप मिलने पर गदगद हुए नितीश रेड्डी, कह दी दिल की बात
FIP Promotion India Padel Open: आर्यन-राहुल की जोड़ी ने दिग्विजय-मिगुएल को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: आर्थर ह्यूगोनक और थॉमस स्वैक्स की जोड़ी ने शशांक नार्डे-आदित्य बख्शी को दी करारी मात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited