Women's T20 World Cup 2024: हरमनप्रीत कौर ने बताया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने कैसे गंवाई जीतती बाजी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के लीग मुकाबले में भारतीय टीम को 9 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। करो या मरो वाले करीबी मुकाबले में हार की वजह कप्तान हरमनप्रीत कौर ने साझा की है।

हरमनप्रीत कौर

मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली 9 रन से हार
  • 152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत बना पाया 142 रन
  • आखिरी ओवर में टीम इंडिया नहीं बना सकी जीत के लिए 14 रन
शारजाह: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को शारजाह में खेले गए टी20 विश्व कप के अहम ग्रुप मुकाबले में 9 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में जीत के लिए 152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को हरमनप्रीत कौर की 54 (47) रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने के बावजूद 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बना सकी और 9 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 14 रन बनाने थे लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी दबाव में बिखर गए केवल चार रन अंतिम 6 गेंद में बना सके। वहीं भारत ने 4 विकेट भी अफरा-तफरी में गंवा दिए।

परिस्थिति के मुताबिक योजना बनाने में सक्षम है ऑस्ट्रेलिया

करो या मरो के मुकाबले में करीबी अंतर से हार का सामना करने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, उनके पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो पावर प्ले में रन बना सकते हैं। उनके पास कोई निश्चित योजना नहीं है वो पिच के अनुसार, परिस्थिति के अनुसार अपनी योजना बनाने में सक्षम हैं और उसके मुताबिक खेल सकते हैं।

दोनों टीमों के बीच क्या रहा अंतर

हरमनप्रीत ने आगे कहा, मुझे लगता है कि हमने भी बहुत अच्छी योजना बनाई थी। ऐसा नहीं था कि हम बगैर किसी प्लान के खेल रहे थे। हम 20वें ओवर तक मैच में बने हुए थे। मुझे लगता है कि उनके और हमारे बीच का अंतर यह रहा कि उन्होंने हमें आसान रन नहीं दिए। उनकी टीम के निश्चित रूप से अनुभव है वो एक साथ कई विश्व कप खेले हैं। यही कुछ ऐसा है जो उन्हें एक महान टीम बनाता है।
End Of Feed