क्या ये दिग्गज टीम इंडिया से रहेगा बाहर? WTC फाइनल से पहले असमंजस में पड़ा ऑस्ट्रेलिया

India vs Australia WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से ओवल मैदान पर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले माइंड गेम शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक वे अभी भारतीय गेंदबाजों को लेकर असमंजस में हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है एक खिलाड़ी।

डब्ल्यूटीसी फाइनल में कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11 (BCCI)

मुख्य बातें
  • आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023
  • भारत की प्लेइंग-11 को लेकर असमंजस में है ऑस्ट्रेलिया
  • एक गेंदबाज को लेकर अभी भी नहीं बन पा रही रणनीति

India squad for WTC Final 2023: आस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि सात जून से ओवल पर शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में रविंद्र जडेजा भारत की अंतिम एकादश में होंगे लेकिन रविचंद्रन अश्विन को लेकर स्थिति उनके लिये स्पष्ट नहीं है। भारत ने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला में अश्विन (25 विकेट) और जडेजा (22) दोनों को उतारा था और उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने श्रृंखला 2-1 से जीती।

केंट काउंटी क्रिकेट मैदान पर आस्ट्रेलिया के अभ्यास सत्र से पहले सहायक कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि टीम प्रबंधन ने भारत के संभावित गेंदबाजी आक्रमण को लेकर काफी बात की है। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस पर बात कर रहे हैं । मुझे लगता है कि जडेजा खेलेगा क्योंकि वह उपयोगी बल्लेबाज भी है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ चौथे गेंदबाज और हरफनमौला को लेकर शार्दुल ठाकुर या अश्विन में से एक हो सकता है लेकिन दोनों अच्छे विकल्प हैं ।’’ अश्विन ने इंग्लैंड में सात टेस्ट में 18 विकेट लिये हैं लेकिन ओवल पर एक ही मैच खेले हैं।

End Of Feed