IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह ढहे कंगारू, जडेजा ने जड़ा विकेटों का सत्ता

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह ढह गई। महज 52 रन पर कंगारुओं ने 9 विकेट गंवाए।

रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा(साभार AP)

नई दिल्ली: रविंचद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की फिरकी का जादू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर चढ़कर बोल रहा है। इस बात की तस्दीक एक बार फिर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की दूसरी पारी में हो गई। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में महज 1 रन की बढ़त लेने के बाद दोबारा बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए थे। लाबुशेन और ट्रेविस हेड नाबाद पवेलियन लौटे थे।

संबंधित खबरें

ट्रेविस हेड बने दिन का पहला शिकारतीसरे दिन भारत के खिलाफ दूसरी पारी में बड़ी बढ़त लेने के इरादे से मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की फिरकी के जाल में फंस गई। तीसरे महज चार रन ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने खाते में जोड़ सकी थी तभी अश्विन ने ट्रेविस हेड को एलबीडब्लू करके भारत को दूसरी सफलता दिला दी।

संबंधित खबरें

52 रन पर गंवाए 9 विकेटइसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई। पूरी टीम 19.1 ओवर में 52 रन बनाकर कुल 9 विकेट गंवाए और पूरी टीम 113 के स्कोर पर ढेर हो गई। इन 9 विकेटों में से 6 जडेजा और 3 अश्विन ने अपने नाम किए। जडेजा ने पारी में 12.1 ओवर में 42 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 16 ओवर में 59 रन देकर 3 शिकार किए।

संबंधित खबरें
End Of Feed