ग्लेन मैक्ग्रा का ऐलान, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की नई पीढ़ी है तैयार
ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी की नई पीढ़ी की खेप तैयार है। जानिए किन गेंदबाजों पर इस दिग्गज खिलाड़ी ने जताया है भरोसा?
ग्लेन मैक्ग्रा
चेन्नई: ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि तेज गेंदबाजों की नयी खेप पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की तिकड़ी के संन्यास के बाद जिम्मेदारी संभालने के लिए इंतजार कर रही है। ऑस्ट्रेलियाई खेमे में कमिंस (30 साल), स्टार्क (34 साल) और हेजलवुड (33 साल) के उत्तराधिकारी ढूंढने पर चर्चा चल रही है लेकिन मैकग्रा को लगता है कि बदलाव की प्रक्रिया में कोई परेशानी नहीं होगी।
उड़ान भरने को तैयार हैं नई पीढ़ी के कंगारू पेसर
‘एमआरएफ पेस फाउंडेशन’ के कार्यक्रम के दौरान मैक्ग्रा ने पीटीआई से कहा,'हमारे तेज गेंदबाजों की अगली पीढ़ी खेलने का इंतजार कर रही है। स्कॉट बोलैंड, माइकल नेसेर, झाय रिचर्डसन और काफी सारे युवा तेज गेंदबाज सामने आ रहे हैं, हम देख रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं। ये खिलाड़ी खेलने के लिए तैयार हैं। उन्हें सिर्फ मौके की जरूरत है।' बोलैंड और नेसेर कुछ टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
मजबूत है ऑस्ट्रेलिया का मौजूदा पेस अटैक
मैकग्रा ने कहा,'मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी क्रम मजबूत है। वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और जीत भी रहे हैं। साथ ही वे चोटिल भी नहीं हो रहे हैं। जब तक उनका प्रदर्शन खराब नहीं होता या वे चोटिल हो जाते हैं, तब तक कोई बदलाव नहीं होगा। इसलिये टीम में कोई युवा तेज गेंदबाज नहीं है।'
बीसीसीआई के फैसले का किया समर्थन
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के घरेलू क्रिकेट को अहमियत देने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा,'घरेलू क्रिकेट निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट का आधार है। इसके बिना हमें चैम्पियन खिलाड़ी नहीं मिलते जो अब हमें देखने को मिल रहे हैं। इसलिये बीसीसीआई ने बिलकुल सही किया।'बीसीसीआई ने सभी फिट और उपलब्ध क्रिकेटरों के लिए अपने राज्य के लिए घरेलू मैचों में खेलना अनिवार्य कर दिया है। भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को घरेलू मैचों की अनदेखी करने के बाद केंद्रीय अनुबंध भी नहीं दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited