IND vs AUS 3rd Test: तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, रोहित-कोहली के दुश्मन की एंट्री

Australia playing XI for Brisbane Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की है कि स्टार पेसर जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ आगामी ब्रिसबेन टेस्ट के लिए चोट से उबरकर वापसी करेंगे, दूसरे टेस्ट में स्कॉट बोलैंड के शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी जगह लेंगे। आइए जानते हैं कैसी है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

Australia test team ap

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम (फोटो- AP)

Australia Playing XI for Gabba Test: भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी मजबूत प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। टीम ने अपनी बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया है और खराब फॉर्म के बावजूद उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया है। टीम ने मेकस्विनी को भी ओपनिंग में अपनी जगह पक्की करने का एक और मौका प्रदान किया है। हालांकि टीम की गेंदबाजी में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने दिग्गज गेंदबाज जोश हेजलवुड को टीम में शामिल कर लिया है वहीं स्कॉट बौलेंड को एडिलेड में धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर जाना पड़ा है।

पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान साइड स्ट्रेन के कारण बाहर हुए हेजलवुड एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी। हेजलवुड की अनुपस्थिति में बोलैंड ने दो पारियों में पांच महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

कमिंस ने बौलैंड को सराहा

हेजलवुड को वापस लाने का फैसला ऑस्ट्रेलिया की अपनी अनुभवी तेज गेंदबाज़ी तिकड़ी मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और हेजलवुड को प्राथमिकता देता है, जब भी तीनों फिट होते हैं। हालांकि, यह बोलैंड के घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड के बावजूद बाहर रहने का सिलसिला जारी है, जहां उनका औसत 13.54 है। कमिंस ने बोलैंड के योगदान को स्वीकार किया और ऑस्ट्रेलिया की तेज़ गेंदबाज़ी इकाई की गहराई को उजागर करते हुए श्रृंखला में बाद में उनकी संभावित वापसी के लिए दरवाज़ा खुला रखा।

हेजलवुड की वापसी भारत के लिए खतरे का संकेत

गाबा में ब्रिसबेन टेस्ट दोनों टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती है। एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने भारत की बल्लेबाजी लाइनअप संघर्ष करती दिखी और हेजलवुड की वापसी से ऑस्ट्रेलिया के शस्त्रागार को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। अपनी सटीकता और उछाल और सीम मूवमेंट का फायदा उठाने की क्षमता के लिए जाने जाने वाले हेजलवुड की मौजूदगी वापसी की कोशिश कर रहे भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें और बढ़ा देगी। खास तौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा जो कि अपनी बेहतरीन लय में नजर नहीं आ रहे हैं। हेजलवुड उन्हें परेशान कर सकते हैं। कमिंस के लिए, हेजलवुड का शामिल होना रणनीतिक बढ़ावा है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अपना दबदबा बनाए रखना चाहता है।

ब्रिसबेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिच स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited