AUS vs AFG T20I SERIES: अफगानिस्तान में महिलाओं के बिगड़ते हालातों के चलते ऑस्ट्रेलिया ने स्थगित की टी20 सीरीज
Australia Postpones T20I Series Against Afghanistan: ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल अगस्त में अफगानिस्तान के खिलाफ निर्धारित टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये फैसला अफगानिस्तान में महिलाओं के प्रति बर्ताव और उनके बिगड़ते हालातों के चलते लिया है। दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी।
ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान टी20 सीरीज स्थगित हुई (AP)
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से महिलाओं के साथ गलत बर्ताव की खबरें लगातार आती रही हैं। तालिबान ने लड़कियों के स्कूल जाने पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ, महिलाओं के विश्वविद्यालयों में प्रवेश पर रोक के साथ-साथ महिलाओं के तमाम जगहों पर काम करने पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ है।
इससे पहले इसी वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विरोध प्रकट करते हुए 2021 में ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान होबार्ट टेस्ट मैच भी रद्द कर दिया था। वहीं, उसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ यूएई में होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज भी स्थगित कर दी थी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक ताजा बयान के मुताबिक, "पिछले 12 महीनों में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लगातार ऑस्ट्रेलियाई सरकार से अफगानिस्तान में हालातों पर चर्चाएं की हैं। सरकार का मानना है कि अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चियों की स्थिति बदतर होती जा रही है।"
आपको याद दिला दें कि दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली आईसीसी की पूर्ण सदस्य क्रिकेट टीमों में सिर्फ अफगानिस्तान की महिला टीम ही थी जिसको उसके देश के प्रशासन ने टूर्नामेंट खेलने की इजाजत नहीं दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited