ऑस्ट्रेलिया के फैसले से खलबली, अफगानिस्तान से ना खेलने का फैसला किया, जानिए वजह

Australia not to play against Afghanistan: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाली आगामी वनडे सीरीज से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना नाम वापस लेते हुए क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। ऑस्ट्रेलिया ने ये फैसला अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा महिलाओं के उत्पीड़न के कारण लिया है। इसको लेकर दिन भर क्रिकेट जगत में चर्चा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान से खेलने से इनकार किया

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला से नाम वापिस ले लिया है क्योंकि महिलाओं और लड़कियों पर तालिबान की बढती पाबंदियों के कारण खेल पाना संभव नहीं है। आस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के तहत अफगानिस्तान के खिलाफ यूएई में मार्च में खेलना था जो आईसीसी सुपर लीग का हिस्सा भी है।
आस्ट्रेलिया सरकार समेत सभी पक्षधारकों से मशविरे के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इसमें भाग नहीं लेने का फैसला किया है । इसने एक बयान में कहा ,‘‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने तय किया है कि आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मार्च 2023 में पुरूषों की वनडे श्रृंखला नहीं खेल सकेगा ।’’
इसमें आगे कहा गया ,‘‘ तालिबान द्वारा महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा और रोजगार , पार्क और जिम में उनके जाने पर पाबंदियों के बाद यह फैसला लिया गया । सीए दुनिया भर में महिलाओं और पुरूषों के बीच खेल के विकास का समर्थक है ।’’
End Of Feed