IND vs AUS T20: सीरीज के बीच में ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव, स्मिथ-मेक्सवेल समेत कई धाकड़ खिलाड़ी लौटे घर
Australia T20 Squad against India: भारत के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के बीच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अचानक अपने स्क्वॉड में बदलाव कर दिया है। टीम ने वर्ल्ड कप की विजेता टीम के 6 सदस्यों को घर भेज दिया है।
भारत vs ऑस्ट्रेलिया
Australia T20 Squad against India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के बीच में ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने टी20 सीरीज से विश्व कप विजेता टीम के अपने सात सदस्यों में से छह को रिलीज करने का फैसला किया है। बोर्ड ने बताया है कि स्टीव स्मिथ और एडम ज़म्पा पहले ही घर वापस आ चुके हैं, जबकि ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस और सीन एबॉट मंगलवार को गुवाहाटी में तीसरे टी20 मैच के बाद बुधवार को घर लौटेंगे। ऐसे में आखिरी दो मैचों में एक नई टीम नजर आने वाली है।
ट्रैविस हेड ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम के एकमात्र सदस्य हैं जो इस T20I श्रृंखला के शेष मैचों के लिए वहीं रुकेंगे। विश्व कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हेड को अभी तक इस श्रृंखला में एक भी मैच में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच में वे ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं।
संबंधित खबरें
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिग्गज खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश फिलिप और बिग-हिटर बेन मैकडरमोट पहले ही गुवाहाटी में टीम के साथ जुड़ चुके हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं।बेन द्वारशुइस और ऑफ स्पिनर क्रिस ग्रीन के रायपुर में चौथे टी20 मैच से पहले बुधवार को टीम में शामिल होने की संभावना है।ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन को अपनी टीम में एक विशेषज्ञ फिंगर स्पिनर को शामिल करने की आवश्यकता महसूस होने के बाद ग्रीन चौथे टी20I में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलिया
बेहतर भारतीय बल्लेबाजी इकाई के खिलाफ पहले दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 0-2 से पीछे है। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप अंतिम एकादश के एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने दोनों टी20ई में भाग लिया। स्टोइनिस और एबॉट, जो विश्व कप टीम का हिस्सा थे उन्होंने भी दो मैच खेले।मैक्सवेल और ज़म्पा दूसरे टी20ई के लिए लौटे लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया की किस्मत बदलने के लिए कुछ खास नहीं कर सके।
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का अपडेटेड स्क्वॉड
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IND vs SA Dream11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका का तीसरा मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs SA 3rd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने आईसीसी को लिखा पत्र, बीसीसीआई से की लिखित में देने की ये बड़ी मांग
IND vs SA: अर्शदीप तोड़ सकते हैं भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड, इतने विकेट की है दरकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited