IND vs AUS T20: सीरीज के बीच में ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव, स्मिथ-मेक्सवेल समेत कई धाकड़ खिलाड़ी लौटे घर

Australia T20 Squad against India: भारत के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के बीच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अचानक अपने स्क्वॉड में बदलाव कर दिया है। टीम ने वर्ल्ड कप की विजेता टीम के 6 सदस्यों को घर भेज दिया है।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया

Australia T20 Squad against India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के बीच में ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने टी20 सीरीज से विश्व कप विजेता टीम के अपने सात सदस्यों में से छह को रिलीज करने का फैसला किया है। बोर्ड ने बताया है कि स्टीव स्मिथ और एडम ज़म्पा पहले ही घर वापस आ चुके हैं, जबकि ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस और सीन एबॉट मंगलवार को गुवाहाटी में तीसरे टी20 मैच के बाद बुधवार को घर लौटेंगे। ऐसे में आखिरी दो मैचों में एक नई टीम नजर आने वाली है।

संबंधित खबरें

ट्रैविस हेड ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम के एकमात्र सदस्य हैं जो इस T20I श्रृंखला के शेष मैचों के लिए वहीं रुकेंगे। विश्व कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हेड को अभी तक इस श्रृंखला में एक भी मैच में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच में वे ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed