ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम को लगा झटका, भारत दौरे से बाहर हुई अहम खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर जेस जानेसन चोट की वजह से भारत के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज से बाहर हो गई है।

जेस जोनासेन (साभार AP)

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया की स्पिनर जेस जोनासेन रविवार को पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 श्रृंखला से बाहर हो गईं। ऑस्ट्रेलिया की टीम में लेग स्पिनर अमांडा-जेड वेलिंगटन जोनासेन की जगह लेंगी जिनमें मंगलवार तक भारत पहुंचने की उम्मीद है।

पूरे दौरे से बाहर हुई जेस जोनासेनऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला का पहला मैच नौ विकेट से जीता था जबकि दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाना है। पहले मैच में क्षेत्ररक्षण करते हुए जोनासेन की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम की फिजियोथेरेपिस्ट केट बीयरवर्थ ने 'क्रिकेट.कॉम.एयू' से कहा, 'तब से उनकी चोट का आकलन किया जा रहा है और सुनिश्चित है कि इस श्रृंखला में उनकी वापसी के लिए समय काफी कम है।' उन्होंने कहा, 'जेस बाकी श्रृंखला के लिए अनुपलब्ध रहेंगी और ब्रिसबेन लौटकर अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगी।' वेलिंगटन पिछला टी20 मुकाबला 2018 में भारत दौरे पर खेली थीं।

पहले मुकाबले में दर्ज की धमाकेदार जीतऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। शुक्रवार को डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में जीत के लिए मिले 173 रन के लक्ष्य को 11 गेंद और 9 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। सीरीज में मेहमान टीम 1-0 से आगे है। दूसरा मुकाबला शनिवार(12 दिसंबर) को खेला जाएगा।

End Of Feed