Australia Squad, T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम का ऐलान, कई बड़े चेहरे गायब

Australia Squad For T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की इस 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई मिचेल मार्श करेंगे। टीम से कुछ बड़े चेहरे भी नदारद दिखे। लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को टीम में जगह मिल गई है।

टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित (AP)

मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप 2024
  • ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम का ऐलान
  • मिचेल मार्श की अगुवाई में खेलेगी टीम

Australian Squad T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के लिए आज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम की अगुवाई ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) करेंगे। इस 15 सदस्यीय टीम में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का केंद्रीय अनुबंध गंवाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार मार्कस स्टोइनिस को भी जगह मिल गई है।

इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई बड़े चेहरे नदारद नजर आए हैं। जिनमें सबसे प्रमुख नाम स्टीव स्मिथ का है, इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए ताबड़तोड़ पारियां खेल रहे जैक फ्रेजर-मैकगर्क को भी इस टीम में जगह नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 में अपना पहला मुकाबला 5 जून को बारबाडोस में ओमान के खिलाफ खेलेगी।

End Of Feed