Australia T20 World Cup Jersey: टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की नई जर्सी आई सामने, देखिए तस्वीरें
Australia T20 World Cup Jersey: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ऐलान के साथ-साथ टूर्नामेंट के लिए उनकी नई जर्सी का भी अनावरण कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस नई जर्सी की तस्वीरें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें कप्तान मिचेल मार्श नजर आ रहे हैं।
मिचेल मार्श (CA/X)
- आईसीसी टी20 विश्व कप 2024
- टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित
- टीम के ऐलान के साथ नई जर्सी का भी अनावरण
Australia T20 World Cup 2024 Jersey: आगामी 2 जून से वेस्टइंडीज-अमेरिका में शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीमों का ऐलान लगातार जारी है और इसी बीच आज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) की घोषणा भी कर दी गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। इस 15 सदस्यीय टीम में डेविड वॉर्नर (David Warner) का नाम भी शामिल है। वहीं टीम के ऐलान के साथ-साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की नई जर्सी का अनावरण भी कर दिया है।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की नई जर्सी का अनावरण किया गया है। क्रिकेट बोर्ड ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें टीम के कप्तान मिचेल मार्श इस जर्सी को पहने नजर आ रहे हैं। इस बार ऑस्ट्रेलियाई जर्सी गाढ़े हरे रंग की है जिसमें पीले रंग की स्ट्राइप्स हैं और बीच में उनके पारंपरिक पीले रंग से ही ऑस्ट्रेलिया भी लिखा है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की चयन समिति ने ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श पर विश्वास जताया है। इस टीम में स्टीव स्मिथ को जगह नहीं मिली है। आईपीएल (IPL) में किसी टीम के साथ करार नहीं होने से भी स्टीव स्मिथ को नुकसान हुआ है। स्मिथ ने 67 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1094 रन बनाये हैं। इसके अलावा आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिये 5 मैचों में धुआंधार अंदाज में 247 रन बना चुके जैक फ्रेजर-मैकगर्क को भी नहीं चुना गया। हालांकि टीम में कैमरन ग्रीन और जोश इंगलिस को चुन लिया गया। सभी देशों के पास 25 मई तक टीम में बदलाव का मौका होगा इसके बाद अगर कोई बदलाव करना है तो आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की इवेंट तकनीकी समिति से इजाजत चाहिए होगी।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए घोषित ऑस्ट्रेलियाई टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टोन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited